सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन


सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन

जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता

 
RBi Quiz

उदयपुर। कल दिनांक 12 जून 2023 को उदयपुर में होटल मुंबई हाउस, सुखाड़िया सर्किल में मार्गदर्शी बैंक कार्यालय के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय स्कूल प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की सभी 20 ब्लॉक की विजेता 20 टीमों के 40 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लसाडिया (ब्लॉक लसाडिया) की टीम रही। द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलू (ब्लॉक बड़गांव) तथा तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास (ब्लॉक झाडोल) रही है।

जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा भारतीय रिजर्व बैंक से आए रूद्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मंडावत द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की सराहना करते हुए बताया गया कि इससे विद्यार्थियों में बैंकिंग लेन-देन के प्रति वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरूकता बढ़ेगी।

विजेता टीमों को पुरस्कार राशि क्रमशः ₹10,000/-, 7500/- तथा ₹5000/- ऑनलाइन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विद्यार्थियों के खातों में अंतरण की जाएगी। विजेता टीम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लसाडिया आगामी माह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। 

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीमों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मंडावत, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार जैन, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक तनुज चंद्रा द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र एवं प्रथम विजेता टीम को ट्रॉफी भारतीय रिज़र्व बैंक प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal