सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद पर भर्ती 18 से


सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद पर भर्ती 18 से

शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए अवसर

 
सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद पर भर्ती 18 से
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला उदयपुर में तहसील स्तर पर किया जाएगा।
 

उदयपुर, 15 अक्टूबर 2020 । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला उदयपुर में तहसील स्तर पर किया जाएगा।

एसएससीआई व एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को राउमावि ऋषभदेव, 19 अक्टूबर को राउमावि कोटडा, 20 अक्टूबर को राउमावि, खेरवाडा, में, 21 अक्टूबर को रा.फतह उमावि., 22 अक्टूबर.को राउमावि गोगुन्दा, 23 अक्टूबर. को राउमावि झाडोल, 24 अक्टूबर को राउमावि बड़गांव, 25 अक्टूबर को राउमावि मावली, 26 अक्टूबर को राउमावि लसाडि़या 27 अक्टूबर को राउमावि वल्लभनगर, 28 अक्टूबर को राउमावि सेमारी, 29 अक्टूबर को राउमावि सराड़ा, 30 अक्टूबर को राउमावि सलुम्बर में सुबह 11 से अपराहन् 3 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड 325 पद सुरक्षा सुपरवाईजर 25 पद की भर्ती की जायेगी। भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

ये रहेगी योग्यता

इसके लिए अभ्यर्थी 10वीं पास, ऊचाई 168 सेमी, वजन 56 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक तथा अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजीकल फिट होना चाहिये। चयनित अभ्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।

वेतन व सुविधाएं

सुरक्षा जवान को 10 हजार से 14 हजार तथा सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 हजार से 18 हजार रुपये तक मासिक मानदेय के साथ पीएफई.एस.आई. सी ग्रेज्युटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिये सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal