मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 1 करोड़ 31 लाख परिवार का पंजीकरण

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 1 करोड़ 31 लाख परिवार का पंजीकरण 

चिरंजीवी योजना के माध्यम से 20 हजार से अधिक लोगों को फ्री इलाज

 
tweet
यदि कोई अस्पताल चिरंजीवी योजना से जुड़े होने के बावजूद योजना के अंतर्गत इलाज से मना करे तो 18001806127 पर शिकायत दर्ज कराएं।

राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत अब तक करीब 1.31 करोड़ परिवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि "1 मई की शुरुआत से चिरंजीवी योजना के माध्यम से 20,000 से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है, जबकि लगभग 1.31 करोड़ परिवारों ने इस योजना के तहत अब तक पंजीकरण कराया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परिवारों ने अभी तक इस योजना के तहत पंजीकरण नहीं कराया है, वे 31 मई तक अपना पंजीकरण करा लें।

यह प्रीमियम राशि के रूप में मात्र 850 रुपये प्रति वर्ष में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान करेगा। गहलोत ने कहा कि अगर लोग 31 मई तक पंजीकरण नहीं कराते हैं तो उन्हें योजना का लाभ पाने के लिए तीन महीने और इंतजार करना होगा। यदि कोई अस्पताल चिरंजीवी योजना से जुड़े होने के बावजूद योजना के अंतर्गत इलाज से मना करे तो 18001806127 पर शिकायत दर्ज कराएं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal