निगम ने बेदला में बेशकीमती भूखण्ड से हटाया अतिक्रमण


निगम ने बेदला में बेशकीमती भूखण्ड से हटाया अतिक्रमण

सूचना पर आयुक्त ने छुट्टी के दिन हटवाया अतिक्रमण

 
Encroachment removed from bedla

उदयपुर 27 जनवरी 2025। नगर निगम द्वारा रविवार को बेदला में बैशकीमती भूखंड पर असामाजिक द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर वहां हाथोंहाथ नगर निगम का बोर्ड लगवाया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी में प्रशासन की व्यवस्था को देखते हुए बेदला में सामाजिक तत्व द्वारा बैश कीमती भूखंड पर कब्जा कर लिया गया। आयुक्त को इसकी जानकारी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ही प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्त होते ही आयुक्त ने राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर को मौका निरीक्षण कर कब्जे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में राजस्व अधिकारी मय टीम संबंधित भूखंड पर मौका निरीक्षण करने पहुंचे जहां  उन्हें निगम की जमीन पर कब्जा किया हुआ मिला। राजस्व अधिकारी ने तुरंत वहां हुए कब्जे को पूरी ध्वस्त कर नगर निगम का बोर्ड लगवाया जिससे ओर कोई अतिक्रमण नहीं कर सके।

आयुक्त ने की शहरवासियों से अपील

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आपकी नजर में निगम संपत्ति पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो इसकी सूचना तुरंत नगर निगम कार्यालय में भिजवाए। सूचना प्राप्त होने के पश्चात निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर के विकास में शहर वासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal