बायोपार्क में प्रदेश के पहले रेप्टाइल हाउस का 30 फीसदी निर्माण हुआ


बायोपार्क में प्रदेश के पहले रेप्टाइल हाउस का 30 फीसदी निर्माण हुआ 

पर्यटकों-शहरवासियों को मिलेगी दुर्लभ जीवों की जानकारी

 
Sajjangarh Sanctuary, Udaipur, Rajasthan
जल्द देख सकेंगे रेंगने वाले छोटे जीवों को  

उदयपुर, 5 दिसंबर । वन विभाग द्वारा जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में बनने वाले राज्य के प्रथम रेप्टाईल हाउस का निर्माण 30 फीसदी हो चुका है। शेष काम अगले साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसमें 10 विभिन्न प्रजातियों के रेप्टाइल (सरीसृप) यानी रेंगने वाले और नॉक्टाइल यानी रात्रिचर जीवों को रखा जाएगा। यहां रेप्टाईल्स से सम्बंधित बोर्ड भी डिस्प्ले किए जाएंगे ताकि आमजन को सांपो से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। सज्जनगढ़ में रेप्टाईल हाउस बनने से यहां आने वाले पर्यटकों को रेप्टाईल्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जो यह नया आकर्षण का केन्द्र होगा। 

विभाग के अधिकारियों के अनुसार दीवारों का काम पूरा करने साथ ही पिलर तैयार कर दिए हैं। नॉक्टाइल, एनक्लोजर में रात में सक्रिय होने वाले छोटे जीवों को रखा जाएगा। सेंचुरी के 3 हेक्टेयर में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। इसमें बिग कैट्स के लिए अत्याधुनिक तकनीक वाले 18 कराल और नाइट शेल्टर बनाए जा रहे हैं।

पर्यटकों-शहरवासियों को मिलेगी दुर्लभ जीवों की जानकारी

एनक्लोजर में कॉमन वोल्फ स्नेक, कॉमन क्रेट, ट्रीनकेट स्नेक, ग्रीन किलबैक, रसेल सैंडबोआ, कॉमन सैंडबोआ, रेट स्नैक, कॉमन कैट स्नैक, रसेल वाइपर और एक चेम्बर स्टार टोरटोइज़ के लिए तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्लभ सरीसृपों को संरक्षण होगा। और पर्यटक और शहरवासी प्रदेश में पाए जाने वाले सांपों को देखकर आकर्षित होंगे। तथा इनकी जानकारी लेकर जागरूक होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal