Resident Doctors ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध


Resident Doctors ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध 

Kolkata मे resident doctor के रेप और हत्या के मामले को लेकर हैं नाराज 
 
Resident doctors on strike

उदयपुर - West Bengal के Kolkata में Resident Doctor के साथ हुए Rape और Murder की घटना के बाद पूरे देश के Resident Doctors में आक्रोश व्याप्त हैं। ऐसे में उदयपुर Resident Doctors Associtation Udaipur के आह्वान पर MB Hospital  साथ साथ सभी हॉस्पिटल में Resident Doctors ने सोमवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। 

Resident Doctors Association Udaipur के President Dr. Deepak NInama ने बताया कि कलकत्ता में हुई घटना बड़ी ही शर्मनाक थी और इससे पूरे रेजीडेंट डॉक्टर्स के समाज में आक्रोश फैला हुआ हैं। 

Dr. Ninama ने कहा की मृतका को न्याय मिले और जो आरोपी है वह जल्द से जल्द पुलिस उसे गिरफ्त करे। इन्ही मांगो को लेकर हाथ पर पट्टी बांधकर सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा विरोध दर्ज करवाया गया है। 

Dr. Ninama ने कहा की पिछले 24  घंटो से सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है, लेकिन अभी तक कलकत्ता में हुई शर्मनाक घटना पर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं लिया गया है, अगर ऐसा ही रहा तो आगे Resident Doctors कार्य बहिष्कार करेंगे और उस से आमजन और मरीजों की परेशानी के जिम्मेदारी सरकार की होगी। 

रिपोर्ट की माने तो पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उस से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस जानना चाहती है की क्या इस मामले में इसके साथ कोई और भी इस दर्दनाक घटना में शामिल था या नहीं।  

बताया जा रहा है की गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पीड़िता की हत्या करने के बाद अपने घर गया और सो गया, अगले दिन दोपहर तक सोने के बाद उठा और साक्ष्य मिटाने के लिए उसने घटना के वक़्त पहने हुए कपडे धो डाले।  

गौरतलब है की इस घटना को लेकर पुरे देश के डॉक्टर्स और समाज के सभी वर्गों में गुस्सा है और इसी को लेकर देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सोमवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और इस घटना के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।  


 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal