बुधवार, 22 मार्च 2023 को न्यू नवरत्न में स्थित ईडन कोर्ट अपार्टमेंट में 20 केवीए (20KVA) के सोलर पैनल का उदघाटन किया गया। उल्लेखनीय है की ईडन कोर्ट न्यू नवरत्न इलाके में सर्वप्रथम आवासीय टॉवर है जिसमे 20KVA का सोलर पैनल लगा है।
ईडन कोर्ट में सोलर पैनल के उद्घाटन की अध्यक्षता रिटायर्ड डीआईजी (DIG) प्रीता भार्गव एवं समाज सेविका डॉ मधु सरीन द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी अध्यक्ष शरद राठौर एवं सचिव हमीदा भालमवाल द्वारा किया गया।
ईडन कोर्ट के प्रवक्ता केज़ार हबीब ने बताया की ईडन कोर्ट इस इलाके के सबसे पहले बने हुए आवासीय टॉवर में गिना जाता है। सन 2013 में ईडन कोर्ट टॉवर की शुरुआत हुई थी। ईडन कोर्ट में कुल मिला कर 3 टॉवर हैं, जिसमे कुल 88 फ्लैट हैं एवं करीब 75 परिवार रहते हैं। ईडन कोर्ट में में लगे सोलर पैनल इन तीनों टॉवर में लगी 6 लिफ्ट, कॉमन एरिया लाइटिंग और ट्यूब वेल इन्फ्रस्ट्रक्चर को सपोर्ट करेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal