ग्राम पंचायत शोभागपुरा पर ताला बंदी कर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन


ग्राम पंचायत शोभागपुरा पर ताला बंदी कर क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन 

शोभागपुरा के निवासी यूडीए और नगर निगम के बीच में फंस रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है
 
Protest Sobhagpura

उदयपुर -  शहर की ग्राम पंचायत शोभागपुरा में गुरूवार को सरपंच, उपसरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पंचायत भवन पर तालेबंदी करते हुए कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाल दिया, कुछ देर बाद बैठ गए। 

दरअसल करीब एक हफ्ते पहले पंचायत की बैठक में मूलभूत सुविधाओं को को लेकर अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया लेकिन किसी प्रकार का कार्य शुरू नहीं होने से गुस्साए लोगों ने यह रास्ता अपनाया। शोभागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच जसोदा डांगी ने बताया कि पिछले गुरुवार को शोभागपुरा ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई थी, उसके बाद अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर कार्य करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ। 

इस बात पर नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी करते आमरण अनशन शुरू किया। तो वही उपसरपंच भूपेंद्र पालीवाल का कहना है की शोभागपुरा क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है और शोभागपुरा के निवासी यूडीए और नगर निगम के बीच में फंस रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पालीवाल का कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal