उदयपुर 12 अगस्त 2024। ज़िले के बड़गांव पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ईसवाल के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही माइनिंग से खासे परेशान है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए करीब 150 ग्रामीण बड़गांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी से मिले और अपनी समस्या से अवगत करवाया ।
दरअसल ईसवाल पंचायत के राजस्व ग्राम सेलू, झालो का गुड्डा एवं बंसलिया इलाके में लगातार माइनिंग हो रही है। माइनिंग के चलते हो रहे ब्लास्ट से ग्रामीणों के मकानों और उड़ती धूल से खेतो से नुकसान हो रहा है। साथ ही माइंस को लेकर जारी होने वाली लीज में भी ग्रामीणों को अंधेरे में रखा जाता है। ऐसे में इन्ही सभी विषयों को लेकर ग्रामीण उपखंड अधिकारी के बड़गांव स्थित कार्यालय पहुचे और एसडीएम से मुलाकात कर इस समय का निराकरण करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र के पास माइनिंग लीज को निरस्त करने की मांग भी की।
ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में बड़गांव पंचायत समिति के उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़,बडगांव मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह झाला, ग्रामीण कन्हैया लाल डांगी, देवी लाल डांगी, उदय लाल डांगी, भगवती लाल डांगी के साथ कई पीड़ित लोग मौजूद रहे ।
ग्रामीण देवेंद्र सिंह झाला ने बताया की क्षेत्र में लगातार क्रेशर प्लांटो के मालिको द्वारा मनमानी की जाती है। साथ ही माइंस आवंटन को लेकर भी सीमा जानकारी ग्रामीणों को सही उपलब्ध नहीं कराई जाती है। ऐसे में इस सभी समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय पर इक्कठा हुए है। भविष्य में अगर हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal