सपा सांसद की जुबान काटने वाले को इनाम का ऐलान


सपा सांसद की जुबान काटने वाले को इनाम का ऐलान 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के उदयपुर अध्यक्ष बोले- 5.51 लाख रुपए देंगे

 
rana sanga controversy

उदयपुर 28 मार्च 2025 । समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला गर्मा गया है। देशभर में सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद जुबान काटने पर 5.51 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

दरअसल, उदयपुर में  "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना" ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति सांसद सुमन की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा- अगर सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो मेवाड़ में आने वाले समाजवादी पार्टी के हर बड़े नेता का मुंह काला किया जाएगा। इस ऐलान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद सुमन का पुतला फूंका और उनको बर्खास्त करने की मांग की है।

भीलवाड़ा में पुतले पर तलवार से हमला, आग लगाई

राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के विरोध में भीलवाड़ा में भी प्रदर्शन किया गया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित राजपूत समाज के सभी संगठनों और सर्व समाज केपदाधिकारी वाहन रैली के रूप में स्टेशन चौराहा पहुंचे।

यहां सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया। इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा की सदस्यता खारिज करने की मांग की।

सांगा के वंशज बोले- इतिहास की जानकारी लेकर बोले

सपा सांसद के बयान पर राणा सांगा के वंशज हनुवंत सिंह बोहेड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा- नेताओं और हिंदुस्तान की जनता से मेरी विनती है कि
पहले इतिहास की जानकारी लें। पृथ्वीराज चौहान के बाद अगर कोई हिंदुस्तान में राजा था तो वे राणा सांगा थे, जिन्होंने पूरे देश को एक झंडे के तले लाने का काम किया था।

बोहेड़ा ने बताया- राणा सांगा ने कभी बाबर को नहीं बुलाया था। उन्होंने देश की राजनीतिक व्यवस्था को ये समझाया था कि अगर अफगानिस्तान और हिंदुस्तान के बीच पड़ने वाले दर्रे में 10 हजार लोगों को लगा दें तो वे देश में नहीं आ पाएंगे। उन्होंने हिंदुस्तान के राजाओं को समझाया कि मुझे अपने पुत्र दो। उसी से उन्होंने उस दर्रे में सेना बना कर खड़ी की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags