सुखाड़िया सर्किल पर ट्यूबवेल की पाइप लाइन में लीकेज से करंट लगने का खतरा


सुखाड़िया सर्किल पर ट्यूबवेल की पाइप लाइन में लीकेज से करंट लगने का खतरा

ट्यूबवेल की पाइप लाइन में लीकेज से करंट बहने और हादसे की आशंका 

 
laeakage in pipeline

उदयपुर, 16 जनवरी। नगर निगम की लापरवाही का दंश आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक दृश्य प्रमुख पर्यटक क्षेत्र सुखाड़िया सर्किल पर देखने को मिला। दरअसल, सर्किल पर बने गार्डन को हरा-भरा रखने और बोट संचालन के लिए बने पोंड में पानी भरना होता है।

जिसके लिए नगर निगम ने फूड कोर्ट के सामने स्थित खाली प्लॉट में लगी ट्यूबवेल से लाइन बिछा रखी है। इस लाइन में कई जगह से लीकेज हैं, जिससे मोटर चलने पर इसका पानी प्लॉट में भर जाता है। यह पानी भरते हुए पास ही लगे मीटर और बिजली के तारों तक पहुंच जाता है। ऐसे में करंट दौड़ने का खतरा बना हुआ है। अगर कोई हादसा हुआ तो जनहानि होने की आशंका है।

व्यवसायियों का कहना 

व्यवसायियों ने कई बार इसकी निगम कर्मचारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दो दिन पहले 24 घंटे तक लगातार मोटर चालू रही, लेकिन इसे बंद करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि अधिकारियों को मौके पर भेजकर पाइप लाइन को ठीक किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal