रावलिया कलां-बरवाड़ा मार्ग पर 24 घंटे में हुआ सड़क सम्पर्क बहाल
जिला कलक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी की टीम ने किया त्वरित निर्माण
पाइप बिछाकर नई पुलिया के माध्यम से तैयार किया वैकल्पिक मार्ग फोटो संलग्न
उदयपुर, 26 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन को राहत प्रदान करने कीदृष्टि से प्रदेश का प्रशासनिक अमला पूरी संवेदनशीलता के साथ मुस्तैदी से जुटा है।
गोगुंदा के अवानी गांव के पास पुलिया टूटने पर 24 घंटे के भीतर सड़क सम्पर्क बहाल कर प्रशासन ने इसकी बानगी पेश की।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से आस-पास के गांवों के ग्रामीणों से राहत की सांस ली। गोगुंदा पंचायत समिति के रावलिया कलां से बरवाड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवानी गांव के समीप शुक्रवार को पुलिया भरभराकर गिर गया जिससे आसपास के कई गांवों का आपसी सम्पर्क टूट गया।
सूचना पर जिला कलक्टर नमित मेहता मौके पर पहुंचे और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत सम्पर्क बहाली के निर्देश दिए।
शनिवार प्रातःकाल 7 बजे से विभाग की टीम एक एल एंड टी, दो जेसीबी, दो डम्पर के साथ मौके पर पहुंची।
जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी शुभम भाईसारे ने मोर्चा सम्भाला।
उनके साथ तहसीलदार, बीडीओ, पटवारी, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता अनिल खींची, जेइएन भावेश सहित पूरी टीम थी। ग्रामीणों ने प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया और सड़क मार्ग से गांवों की सम्पर्क बहाली में अपना योगदान दिया और देखते ही देखते समस्या का समाधान हो गया।
ऐसे चली कार्रवाई प्रातःकाल 7 बजे से अभियान शुरू हुआ।
चूंकि टूटी हुई पुलिया लगभग नौ मीटर ऊंची होने से तत्काल मरम्मत सम्भव नहीं थी। ऐसे में ग्रामीणों से राय मशविरा कर वैकल्पिक मार्ग बनाना तय किया गया। बारिश के मौसम में सम्भावित पानी की आवक को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाना आसान नहीं था।
विभाग के अभियंताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से एक स्थान का चयन किया। यहां पर पानी की निकासी के लिए दो पंक्तियों में छह सीमेंट पाइप बिछाकर नई पुलिया बनाई गई। पाइप पर मिट्टी का भराव भरकर पुलिया को मजबूती प्रदान की गई।
सांयकाल 5 बजने तक नई पुलिया तैयार कर डाउन स्ट्रीम में 150 मीटर का नया ट्रेक बनाकर वैकल्पिक मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया।
पुलिया पर यातायात प्रारम्भ करने से पूर्व डम्पर एवं अन्य वाहनों को से ट्रायल लिया गया जिसके सफल होने पर आमजन के लिए यह रास्ता खोल दिया गया।
पुराने टूटे पुलिया दो दोनों छोर पर अवरोधक लगाये गये हैं ताकि कोई दुर्घटना ना हो। पुरानी पुलिया के पुनर्निर्माण तक वैकल्पिक मार्ग से यातायात बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के क्विक रेस्पोंस पर प्रसन्नता जताई है।
रावलिया कलां सरपंच हीरालाल और पूर्व सरपंच देवी सिंह ने प्रशासन की तत्परता एवं पीडब्ल्यूडी टीम की कर्मठता की प्रशंसा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
