मादड़ी अंडरपास से रोड़ नंबर 2 तक का मार्ग का नाम पीयूष सिंघल मार्ग किया गया


मादड़ी अंडरपास से रोड़ नंबर 2 तक का मार्ग का नाम पीयूष सिंघल मार्ग किया गया

शिलापट्ट का अनावरण संपन्न

 
piyush singhal road

उदयपुर 4 फ़रवरी 2023 । नगर निगम उदयपुर द्वारा मादड़ी अंडरपास से रोड़ नंबर 2 तक के मार्ग का नामकरण "पीयूष सिंघल मार्ग" के  नाम पर किया गया है। लिपि डेटा सिस्टम्स लिमिटेड की तरफ से पीयूष सिंघल मार्ग के शिलापट्ट का अनावरण आज 4 फ़रवरी 2023 को सायं 4.30 बजे संपन्न हुआ। 

लिपि डेटा सिस्टम्स लिमिटेड के CEO कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि पीयूष सिंघल मार्ग शिलापट्ट का अनावरण सिंघल परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। इस अनावरण कार्यक्रम का संचालन लिपि डेटा सिस्टम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक समीर सिंघल द्वारा किया गया। 

piyush singhal marg

इस मौके पर सिंघल परिवार के सदस्य, शहर के प्रबुद्ध नागरिक, उद्यमी, मादड़ी क्षेत्रवासी एवं लिपि का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। उन्होंने बताया की कम्पनी ने अपनी सोशियल रेस्पोंसिब्लिटी के तहत स्थानीय क्षेत्र का विकास किया है साथ ही भविष्य में भी सामाजिक व क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। 

sameer singhal

स्वर्गीय पियूष सिंघल का संक्षिप्त जीवन परिचय 

कम्प्यूटरोनिक्स इंडिया, सिंघल पेस्टिसाइड (आगरा) एवं लिपि डाटा सिस्टम्स जैसी कंपनियों की स्थापना करने हुए उन्हें शिखर तक पहुंचाने वाले स्वर्गीय पियूष सिंघल साहब का जन्म 5 दिसंबर 1933 को आगरा में हुआ था। विद्या भवन उदयपुर से आरंभिक स्कूली शिक्षा, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से MA एवं पोलिटिकल साइंस में LLB की डिग्री हासिल की थी।  

व्यवसाय में उनकी भागीदारी एवं उपलब्धियां कंप्यूटर एवं पेरीफेरल, डाटा प्रोसेसिंग, प्रिंटर मैन्युफैक्चरिंग जैसी हाई-टेक फील्ड में रही। उन्होंने उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन किया। इनके द्वारा स्थापित उद्योगों में 2500 लोग रोजगाररत है।

मानवीय दृष्टिकोण एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े स्वर्गीय पियूष सिंघल कई औद्योगिक एवं सामाजिक संगठनों में सक्रिय सदस्यता रहे जिनमे वो बड़े उत्साह से भाग लिया करते थे, एवं समाज की हर गतिविधि का ज्ञान रखते हुए उन्होंने समाज के कई बड़े कार्यो में योगदान दिया। शास्त्रीय संगीत, थिएटर एवं आर्ट में रूचि रखने वाले पियूष सिंघल का स्वर्गवास 30 जून 2003 को हुआ था।

piyush singhal road

 

Inauguration Piyush Singhal Marg udaipur Lipi Data Systems Udaipur


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal