geetanjali-udaipurtimes

आयड़ पुलिया के पास सड़क धंसी

रात के समय यातायात कम होने से जनहानि नहीं हुई

 | 

उदयपुर 1 अगस्त 2024। शहर के आयड़ पुलिया और दुर्गानर्सरी चौराहा के पास बुधवार रात पुराने नाले पर बनी सड़क अचानक से धंस गई। वहां भारी भीड़ जमा हो गई और बाद में पुलिस ने उस मार्ग पर यातायात रोक दिया।

दरअसल आयड़ पुलिया के आगे लेकसिटी मॉल और सुखाड़िया समाधि से पहले रात करीब 8 बजे बाद अचानक सड़क धंस गई । इस समय दूसरी रोड से गुजर रहे थे और इस सड़क पर आने वाले लोग घबरा गए । मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 10 फीट चौड़ा डामर का भाग करीब 4 फीट नीचे जाकर धंस गया।

ayad puliya

पहले तो चौराहा पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात एक तरफा किया और जिस मार्ग पर सड़क धंसी उसको बंद किया ताकि कोई अनहोनी नहीं हो। बाद में नगर निगम को सूचित किया गया। हालांकी घटना के कुछ देर बाद नगर निगम के सहायक अभियंता प्रवीण बसंल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर गार्ड भी लगा दिए गए।  

इंजीनियरों का कहना था कि जहां पर सड़क हैं  वहां पर नीचे नाले के जरिए शक्तिनगर और पुराने शहर का सीवरेज जाता है। गौरतलब है कि यह मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। यहां पर दिन में और खास तौर पर सुबह और शाम 5 से 6.30 बजे बाद जाम की स्थिति रहती है। रात में यहां यातायात कम होने से हादसा होते टल गया। 

ayad puliya

निगम ने पिछले दिनों ही इसे चौड़ा करने के लिए सुखाड़िया समाधि की दीवार को पीछे किया था और यह कार्य अभी जारी है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal