बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की सुधरेगी सेहत


बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की सुधरेगी सेहत

उदयपुर संभाग के लिए 9404.62 लाख की सौगात

 
road patch work

उदयपुर 9 अक्टूबर 2024। राज्य में आवागमन सुविधाओं को सुचारू बनाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण कार्य के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत करने के साथ ही अब उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी की पहल पर बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सेहत सुधारने के लिए भी 964 करोड़ रूपए की स्वीकृतियां जारी कर दी हैं। इससे प्रदेश भर में 2328 कार्य शामिल किए गए हैं।

उदयपुर संभाग में भी बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न सड़कों के स्थायी मरम्मत के लिए 9404.62 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत उदयपुर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त उदयपुर शहर एवं उदयपुर ग्रामीण अंतर्गत कुल 78 कार्यों के लिए कुल 3260.18 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसमें विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा के लिए 1364 लाख, वल्लभनगर के लिए 660 लाख, उदयपुर ग्रामीण के लिए 576 लाख, गोगुन्दा के लिए 355.42 लाख तथा मावली के लिए 31.20 लाख स्वीकृत हुए हैं।

इसी प्रकार संभाग के राजसमंद जिले में 182 कार्यां के लिए 1260 लाख, चित्तौड़गढ़ जिले में 24 कार्यों के लिए 1750.73 लाख, सलूम्बर जिले में 24 कार्यों के लिए 1102.71 लाख तथा भीलवाड़ा जिले में 19 कार्यों के लिए 2031 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal