RPSC लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा की शुरुआत


RPSC लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा की शुरुआत 

पहले दिन 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल

 
RPSC RAS

उदयपुर 23 जून 2025। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित लेक्चरर व कोच के 2202 पदों के लिए परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा आगामी 6 दिनों तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहले दिन सुबह सामान्य ज्ञान-ए और दोपहर को हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई।

उदयपुर में कुल 96,700 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है। प्रत्येक दिन औसतन 16,116 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे से सामान्य ज्ञान-ए की परीक्षा 81 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें 25,800 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रवेश प्रक्रिया सुबह 9 बजे तक पूरी की गई, जिसमें मेटल डिटेक्टर और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया अपनाई गई।

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 11,496 अभ्यर्थी शामिल हुए।

यह परीक्षा 28 जून तक जारी रहेगी। आगामी विषयों में 24 जून को भूगोल और अंग्रेजी, 25 जून को संस्कृत और गणित, 26 जून को जीके-बी और राजनीति विज्ञान, 27 जून को इतिहास और जीवविज्ञान तथा 28 जून को रसायन और वाणिज्य विषयों की परीक्षा होगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हो सके।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal