RTDC की हरित पहल
उदयपुर 16 अक्टूबर 2025। प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने ऊर्जा दक्षता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। RTDC के अध्यक्ष एवं प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव तथा पर्यटन आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक RTDC श्रीमती रुक्मणि रियार नेबुधवार को होटल कजरी, उदयपुर का दौरा कर 110 किलोवॉट क्षमता वाले नवीन सोलर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया।
प्रारंभ में दोनों अधिकारियों के कजरी पहुंचने पर महाप्रबंधक कमलेश कुमार वर्मा सहित स्टाफ ने स्वागत किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने होटल परिसर का निरीक्षण किया और होटल संचालन, स्वच्छता, अतिथि सेवाओं एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने कहा कि इस सोलर प्लांट की स्थापना से होटल कजरी को न केवल अपनी बिजली खपत में उल्लेखनीय कमी लाने में सहायता मिलेगी, बल्कि यह RTDC की अन्य इकाइयों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा। यह कदम निगम की सस्टेनेबल टूरिज्म और ग्रीन इनिशिएटिव नीति के अनुरूप है, जिसके तहत पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटाकर स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता भविष्य की आवश्यकता है। RTDC की यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए हितकारी है, बल्कि संचालन लागत में भी कमी लाएगी। पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार ने कहा कि RTDC की सभी प्रमुख इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित करने की योजना है, जिससे राज्य के पर्यटन प्रतिष्ठान पर्यावरण-अनुकूल और आत्मनिर्भर बन सकें
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
