ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की फेसबुक आईडी हैक


ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की फेसबुक आईडी हैक

जिला पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है

 
rural MLA Phool singh meena

उदयपुर, 26 दिसंबर । उदयपुर ग्रामीण के भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा का ऑफिशियल फेसबुक पेज किसी हैकर ने हैक कर लिया है। दो दिन में पेज की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर हैकिंग का पता चला तो विधायक मीणा ने जिला पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। और एक बयान में कहा कि जो भी गलत पोस्ट अपलोड की जा रही है वह वे नहीं कर रहे हैं।

फिल्मी और आपत्तिजनक वीडियो किए अपलोड 

ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के ऑफिशियल फेसबुक पेज को 23 दिसम्बर को हैकर ने हैक कर लिया। ये उनको उनके कार्यकर्ताओं ने सूचना देकर बताया कि फेसबुक पेज पर गलत वीडियो आ रहे है तब मीणा ने देखा तो पता चला।

हैकर ने एडमिन राइट्स भी ले लिए और फिर अवांछित वीडियो अपलोड करने लगा। दो दिन के दरमियान दो से अधिक वीड़ियो अपलोड किए गए, जिनमें फिल्मी और आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड किए गए। इस पर पुलिस की सायबर टीम ने जांच शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal