अजमेर रेलवे जंक्शन से क़रीब 7 किलोमीटर आगे मदार में सुपरफास्ट एक्सप्रेस साबरमती-आगरा कैंट (गाड़ी संख्या 12548) के इंजन और 4 कोच रविवार रात करीब एक बजे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे, अचानक से हुए धमाके से पूरी ट्रेन में दहशत फैल गई।
हादसे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। जिस ट्रेक पर उक्त ट्रेन डिरेल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके बगल के ट्रेक पर मालगाड़ी थी। रेल के दुर्घटनाग्रस्त रेल में सवार यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया। वहीँ ट्रेक पर मरम्मत का कार्य जारी है और डाउन लाइन पर ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal