अजमेर में साबरमती आगरा कैंट एक्स्प्रेस का इंजन और 4 कोच पटरी से उतरे


अजमेर में साबरमती आगरा कैंट एक्स्प्रेस का इंजन और 4 कोच पटरी से उतरे 

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 6 ट्रेने रद्द तथा 2 का रुट बदला 

 
sabarmati agra cant train accident

अजमेर रेलवे जंक्शन से क़रीब 7 किलोमीटर आगे मदार में सुपरफास्ट एक्सप्रेस साबरमती-आगरा कैंट (गाड़ी संख्या 12548) के इंजन और 4 कोच रविवार रात करीब एक बजे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे, अचानक से हुए धमाके से पूरी ट्रेन में दहशत फैल गई।

हादसे की वजह से रद्द हुई ट्रेने 

  1. गाड़ी संख्या 12065 अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला 18 मार्च 2024 को रद्द 
  2. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर - आगरा फोर्ट 18 मार्च 2024 को रद्द 
  3. गाड़ी संख्या 09605 अजमेर - गंगापुर सिटी 18 मार्च 2024 को रद्द 
  4. गाड़ी संख्या 09639 अजमेर - रेवाड़ी 18 मार्च 2024 को रद्द 
  5. गाड़ी संख्या 19735 जयपुर - मारवाड़ जंक्शन 18 मार्च 2024 को रद्द 
  6. गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन - जयपुर 18 मार्च 2024 को रद्द 

इन दो ट्रेनो का बदला रुट 

  1. गाड़ी संख्या 12915 साबरमती-दिल्ली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया दौराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
  2. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद - हिसार रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर - मदार ( अजमेर को छोड़कर)

sabarmati agra train accident

हादसे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। जिस ट्रेक पर उक्त ट्रेन डिरेल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके बगल के ट्रेक पर मालगाड़ी थी। रेल के दुर्घटनाग्रस्त रेल में सवार यात्रियों  को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया। वहीँ ट्रेक पर मरम्मत का कार्य जारी है और डाउन लाइन पर ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया गया है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal