सलूंबर विधायक ने उदयपुर के कॉपरेटिव डिपार्टमेंट में घोटाले की शिकायत दर्ज करवाई


सलूंबर विधायक ने उदयपुर के कॉपरेटिव डिपार्टमेंट में घोटाले की शिकायत दर्ज करवाई 

मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश भी जारी हो गया है
 
corruption in cooperative

सलूंबर भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने उदयपुर के कॉपरेटिव डिपार्टमेंट में घोटाले की शिकायत की है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश भी जारी हो गया है। मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी पांच पेज की शिकायत में 17 पॉइंट दिए इसमें अलग-अलग विषयों को लेकर शिकायत की गई है। 

सलूंबर विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कॉपरेटिव डिपार्टमेंट के शासन सचिव को एक नोट भेजकर कहा कि विधायक की शिकायत में जो घोटाले का जिक्र किया है उसकी जांच कराई जाए। साथ ही इस पर की जाने वाली कार्रवाई से विधायक को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराए। 

विधायक ने बताया कि उदयपुर कॉपरेटिव बैंक की लसाड़िया, धरियावद, सराड़ा, सलूंबर, भींडर ब्रांचों में फसल बीमा की राशि ऋण वितरण राशि से अधिक आती जो सदस्यों को नहीं मिला। ऋण पेटे समायोजन कर पुन ऋण वितरण सराड़ा शाखा के जावद लेम्पस में फर्जी ऋण वितरण दिखाकर फर्जी ऋण माफी 2018 में करा दी, दस्तावेज तक फर्जी लगाए गए। 

राजसमंद जिले में करीब 70 ट्रैक्टर और करीब 100 गोदाम का निर्माण कराया गया जिसमें लाखों रुपए की कमीशनखोरी, उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार में दो करोड़ से अधिक की खरीदारी बताकर स्वच्छ जल परियोजना में बिना टेंडर कीट की सप्लाई व्यापारी से मिलीभगत, फर्जी टैक्सियों के बिल लगाकर गड़बड़ियां, चौकीदारों के फर्जी बिल इत्यादि । 

विधायक मीणा ने शिकायत में बताया कि इन अफसरों का उदयपुर से इतना प्रेम हो गया कि बरसों से यहां जमे हैं। शिकायत में उन्होंने कहा कि कोई पांच साल, कोई 10 से 15 साल से उदयपुर में लगे हैं।

सलूंबर विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारिता विभाग में को करप्शन को लेकर जो शिकायत उनकी है उसकी जांच विभाग से नहीं करवा कर सीधे एसीबी से कराई जाए। 

मुख्यमंत्री के नाम विधायक के में अलावा भाजपा देहात किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी वालचंद सुथार ने जो भी शिकायत भेजी ।उन्होंने भी 17 प्वाइंट का जिक्र करते हुए एसीबी से जांच कराने की मांग की। वे बोले कि ये गंभीर मामले है ऐसे में विभाग से जांच कराना ठीक नहीं है, एसीबी से ही करानी होगी। ट्रैक्टर को क लेकर भी फर्जीवाडा हुआ है। इस संबंध में उदयपुर जिले के भाजपा नौर विधायकों को भी शिकायत देते हुए अवगत कराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal