सलुंबर शिक्षक हत्याकांड- आर्थिक मुआवज़े और नौकरी की शर्त पर बनी सहमति


सलुंबर शिक्षक हत्याकांड- आर्थिक मुआवज़े और नौकरी की शर्त पर बनी सहमति 

जिला प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर चल रहा था

 
Salumber murder case

उदयपुर 29 जुलाई 2024। सलूंबर जिले के अदवास गांव में घर बैठे सरकारी टीचर शंकरलाल मेघवाल की तलवार से गर्दन काटकर हत्या के मामले में तीसरे दिन शाम को मांगों पर सहमति बन पाई। रविवार को जिला प्रशासन और परिजन व समाज प्रमुख के बीच तीसरी वार्ता में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में मौजूद पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को 31 लाख रुपए आर्थिक सहायता, मृतक शिक्षक की पत्नी को अनुकम्पा नौकरी, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और गांव में अस्थाई चौकी खोलने की मांग पर सहमति बनी है।

बैठक में आईजी अजयपाल लांबा, कमिश्नर राजेन्द्र भट्ट, सांसद मन्नालाल रावत सहित पीड़ित परिवार के लोग और समाज प्रमुख मौजूद थे। इधर, मांगों पर सहमति बनने के बाद मृतक शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ​इससे पहले रविवार सुबह से एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में मांगों को लेकर धरना जारी था। बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे हुए थे। जिला प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर चल रहा था। एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात था।

उदयपुर बंद का निर्णय वापस लिया

पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि करीब एक घंटे की वार्ता के बाद प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है। जिसके बाद हॉस्पिटल में जारी धरना समाप्त कर दिया है। साथ ही 29 जुलाई को जो उदयपुर बंद का आह्वान किया गया था, उसे भी वापस ले लिया गया है।

यह है पूरा मामला

गुरुवार रात को टीचर शंकरलाल मेघवाल की उसके दोस्त फतहसिंह ने गला काटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बेटे को बचाने आए पिता डालचंद मेघवाल पर भी हमलावर ने तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का एक हाथ कट गया। उनका उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना के दूसरे दिन गांव के जंगल में आरोपी फतहसिंह ने भी खुद के गले को तलवार लगा दी। खून से लथपथ फतहसिंह को पुलिस तुरंत एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंची, लेकिन यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीचर की हत्या के पीछे जादू-टोना को कारण बताया जा रहा है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags