सलूंबर:कांग्रेस पत्याशी ने भरा नामांकन


सलूंबर:कांग्रेस पत्याशी ने भरा नामांकन 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
salumber

सलूंबर 3 नवंबर 2023 । जिला बनने के बाद पहली बार होने जा रहे हैं सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने इससे पहले परसाद में पितरों को नमन कर प्रभु और बड़ो का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सलूंबर पहुंचे। 

विशाल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे। इसके बाद रैली के साथ ही शहर से होते हुए सभा स्थल पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान रैली में जगह जगह शहरवासियों ने स्वागत किया। सभा में रघुवीर मीणा ने सभी का पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा की हमारी ताकत आप ही हो, आप जनता से ही हम है।

कार्यक्रम में प्रतापगढ़ एमएलए रामलाल मीणा, जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, ऋषभदेव ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल, गोपाल शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद डांगी, मेवल मंडल अध्यक्ष भंवर नागदा, सलूंबर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धारता, सराड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, पीसीसी मेंबर परमानंद मेहता सहित अतिथियों ने सभा को सम्बोधित किया। 

इस दौरान महाराणा प्रताप बोर्ड के अध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व प्रधान रेशमा मीणा, सभापति प्रद्युमन कोडिया, सराड़ा प्रधान बसंती देवी, जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा,  उपसभापति रऊफ खान, रोहित भट्ट, नगर अध्यक्ष सुनील सेवक, पंकज शर्मा, शिव सिंह, देवी सिंह, लक्ष्मीनारायण पंड्या, श्रीकांत शर्मा सहित भिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, उपप्रधान, मंडल अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal