Salumber Election: मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न


Salumber Election: मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

23 नवंबर को उदयपुर के फतह स्कूल में होगी काउंटिंग 

 
election

उदयपुर 18 नवंबर 2024 । विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना शनिवार 23 नवंबर को होगी। सलूंबर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना उदयपुर के राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में सोमवार को मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षक, गणन सहायक, माइक्रो ऑब्ज़र्वर  का प्रथम प्रशिक्षण नगर निगम के सुखाड़िया रगमंच में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मतगणना के सहायक रिर्टिर्नंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी मावली रमेश सिरवी, भीण्डर एसडीएम रमेश बहेडिया व बड़गांव एसडीएम निरमा विश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद थे।

प्रशिक्षण प्रभारी जितेन्द्र ओझा मतगणना से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनश्चित करने के निर्देश दिए। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डाॅ. महामाया प्रसाद चैबीसा ने मतगणना दलों को पोस्टल बैलेट गणना व ईवीाएम से वोटों की गिनती का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया और गणना के समय 17 सी के पार्ट 2 भरने संबंधी जानकारी दी गई। मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 21 नवंबर को सुबह 10 बजे सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। 

मतणगना दिवस पर मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों को सुबह 6 बजे राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय पर रिपोर्ट करनी होगी। संबंधित अधिकारियों को परिचय पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रवेश पास बनाए जाकर वितरित किए जाएंगे। मतगणना के दौरान नियुक्त अधिकारी-कार्मिकों के लिए मतगणना स्थल पर मोबाइल लाना वर्जित होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal