सलूंबर 11 फ़रवरी 2025। उदयपुर चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 60वां स्थापना दिवस समारोह 12 फरवरी को सुबह 9:30 बजे यूसीसीआई भवन के पी. पी. सिंगल ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर वर्ष 2024-2025 के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले उद्यमियों को 'यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2025' प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा
यह जानकारी यूसीसीआई के मानद महासचिव डॉ पवन तलेसरा एवं इस अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति के सचिव शशिभूषण सेन ने कहा कि दक्षिणी राजस्थान में पिछले 35 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण के कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्थापक नारायण सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 'यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2025 विशेष रूप से शक्तिदायिनी परियोजना के तहत महिलाओं पर अत्याचार एवं हिंसा को रोकने, घरेलू हिंसा कानून की समाज में जागरूकता फैलाने के लिए, परामर्श केंद्र के माध्यम से परिवार नहीं टूटे पर परामर्श करना और हिंसा से पीड़ित 300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई कार्य, ब्यूटीशियन कार्य, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं कम्प्यूटर शिक्षा में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाकर उद्यमी बनाया गया है एवं आदर्श शिक्षा समिति द्वारा 35 वर्षों में स्कूल ड्रॉप आउट यूथ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों एवं बकरी पालन में प्रशिक्षित कर लगभग 5000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal