News-खनिज अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध होगी प्रभावी कार्यवाही, चलेगा सघन अभियान, संयुक्त जांच दल गठित
सलूम्बर, 15 जनवरी। खान एवं पेट्रोलियम (गु्रप-2) राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना में जिले में खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने 15 से 31 जनवरी-2024 तक सघन अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने इस संबंध में जिला कलक्टर की निगरानी में खान, राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के संयुक्त दल का गठन किया है।
यह संयुक्त जांच दल उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेंगे तथा दलों पर निगरानी जिला कलक्टर द्वारा की जाएगी। संयुक्त जांच दल द्वारा अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा प्रतिदिन जिला कलक्टर द्वारा की जाएगी। संयुक्त अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के प्रकरणों में अपने-अपने विभागीय अधिनियमों, नियमों के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में उपखंड सलूम्बर के लिए उपखंड अधिकारी-सलूम्बर, संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित परिवहन निरीक्षक, उप परिवहन निरीक्षक, परिवहन विभाग, संबंधित रेन्जर, वनपाल, खान विभाग के स.ख.अ. ओ.पी. मीणा तथा खान विभाग के ख.का.दे-।। दीपक चरपोटा को संयुक्त जांच दल में शामिल किया गया है वहीं उपखंड लसाडिया क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी-लसाडिया, संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित परिवहन निरीक्षक, उप परिवहन निरीक्षक, परिवहन विभाग, संबंधित रेन्जर, वनपाल, खान विभाग के स.ख.अ. ओ.पी. मीणा तथा खान विभाग के ख.का.दे-।। उमेश सालवी, उपखंड सराड़ा क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी-सराड़ा, संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित परिवहन निरीक्षक, उप परिवहन निरीक्षक, परिवहन विभाग, संबंधित रेन्जर, वनपाल, खान विभाग के स.ख.अ. ओ.पी. आर्य तथा खान विभाग के ख.का.दे-।। राकेश मेघवाल तथा उपखंड सेमारी क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी-सेमारी, संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित परिवहन निरीक्षक, उप परिवहन निरीक्षक, परिवहन विभाग, संबंधित रेन्जर, वनपाल, खान विभाग के स.ख.अ. ओ.पी. आर्य तथा खान विभाग के ख.का.दे-।। राकेश मेघवाल को जांच दल में शामिल किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal