सलूंबर -21 सितंबर 2023 की पमुख खबरे


सलूंबर -21 सितंबर 2023 की पमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
salumber

सलूंबर 21 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के सलूंबर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं अपराध से जुडी खबरे 

News-आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी बैठक 23 सितम्बर को

सलूंबर, 21 सितम्बर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारी के संबंध में बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे नगर परिषद सभागार में रखी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बैठक में सुचनाओं के साथ उपस्थित होने का सुनिश्चित करें 

News-1 अक्टूबर से 7 अक्टुबर समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 

शासन सचिव महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की अनुपालना में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  1 अक्टूबर 2023 से 7 अक्टूबर 2023 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अन्य विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सप्ताहिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा साथ ही अधिकारियों को दिवसवार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि  1 अक्टूबर अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समय प्रातः 11 बजे समस्त पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी / विकास अधिकारी समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृत करने एवं बन्द पेंशन को पुनः शुरू करने के कार्य को सम्पादित करना एवं वृद्धजन क्षेत्र में यदि कोई उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था अथवा कोई व्यक्ति हो तो ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाना। जिला समाज कल्याण अधिकारी सलुम्बर वृद्धजनों के सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन करेगें। 

 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती प्रातः 11 बजे जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में गांधी जयंती का आयोजन कर शांति एवं अहिंसा सम्बन्धी विचारों तथा छूआछूत एवं भेदभाव के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी गरबा चौक सलुम्बर में अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों की समस्या एवं अस्पृश्यता निवारण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन करेंगे। आयुक्त नगर परिषद सलुम्बर गरबा चौक में जातियों के व्यक्तियों की समस्या एवं अस्पृश्यता निवारण हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन करवाने हेतु टेट एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी का वांछित सहयोग प्रदान करेंगे ।     

3 अक्टूबर अपराधी सुधार दिवस  प्रातः 11 बजे अधीक्षक उपकारागृह लम्बित पैरोल प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण  करेंगे। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी पालनहार योजनान्तर्गत पात्र बंदियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।  

4 अक्टूबर बाल दिवस प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बालगृहों आगनबाड़ी केन्द्रो पर विशेष सफाई अभियान चलाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी समस्त विद्यालयों में पालनहार योजना के पात्र बच्चों का चिन्हिकरण, सत्यापन एवं वंचितों को योजना से जोड़गे ।     

5 अक्टूबर महिला एवं बालिका कल्याण दिवस प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी समस्त समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत मुख्यमंत्री एकनारी सम्मान पेंशन योजना की पात्र महिलाओं की पेंशन स्वीकृत करने एवं बंद पेंशन को पुनः शुरू करने के कार्य को सम्पादित करेंगे। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।       

6 अक्टूबर जनचेतना दिवस प्रातः 11 बजे जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज, बाल विवाह, पर्दा प्रथा मृत्यु भोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन करेंगे प्राचार्य, राजकीय हाडारानी महाविद्यालय नशा मुक्ति हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता सेमिनार का आयोजन करेंगे । जिला समाज कल्याण अधिकारी समाज कल्याण विभाग से छात्रवृति पाने वाले महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को छात्रवृति योजना की जानकारी प्रदान करेंगे 1   

7 अक्टूबर विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन कार्यक्रम प्रातः 11 बजे उपखण्ड अधिकारी / विकास अधिकारी समस्त समाज कल्याण सप्ताह अन्तर्गत पात्र विशेषयोग्यजनों की पेंशन स्वीकृत करने, बन्द पेंशन को पुनः शुरू करने एवं पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन के कार्य को सम्पादित करेंगे जिला समाज कल्याण अधिकारी विशेषयोग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण हेतु चिन्हिकरण करना सुनिश्चित करते हुए समाज कल्याण सप्ताह का विधिवत समापन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags