सलूंबर-25 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


सलूंबर-25 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
salumber

सलूंबर 25 सितम्बर 2023। उदयपुर संभाग के सलूंबर ज़िले से संबधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल से जुडी खबरे 

News-सलूंबर जिले के 14 हजार लाभार्थियों को 60 लाख रूपये की राशि हस्तांतरित
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभार्थी संवाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, योजना के तीसरे लाभार्थी संवाद के दौरान जिले के 14 हजार लाभार्थियों के बैंक खाते में 60 लाख रुपए राशि हस्तांतरित की । जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ ।

धरियावाद विधायक नागराज मीणा की मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मे जिले की 300 से अधिक महिला लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, एसीईओ अनिल पहाड़िया, डीओआईटीसी के उपनिदेशक जीवन राम मीणा, स्थानीय जन प्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला रसद अधिकारी राहुल राज जादौन ने बताया कि इंदिरा गाँधी गैस सिलैण्डर सब्सिडी योजना के तहत पंजीयन करवाने वाले ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अगस्त माह में गैस सिलेंडर रिफिल करवाया है , उन लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि जमा की गई है।

News- मादक पदार्थ एवं शराब तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

जिला सलुम्बर के गठन के पश्चात जिले में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं इसमें लिप्त अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले के समस्त वृत्ताधिकारीयो एवं थानाधिकारीयो को निर्देशित किया गया था। 

डीएसटी द्वारा थाना क्षेत्र लसाडिया व सलुम्बर में अवैध शराब परिवहन एवं थानाधिकारी लसाडिया द्वारा गांव कालीभंत वीरीया फला में अवैध गांजा के पौधे की खैती करने की सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया । 

जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत सलुम्बर डूंगरसिंह चुण्डावत के सुपरविजन में डीएसटी एवं संबधित थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई एवं थानाधिकारी लसाडिया द्वारा गांजे के पौधो की बरामदगी की गई। इस संबंध में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किये गये।

थाना लसाडिया:

दिनांक 24.09.2023 को डीएसटी व थानाधिकारी लसाडिया की टीम द्वारा अभियुक्त गोविन्दसिंह पिता दलपतसिंह राजपुत निवासी आंजणी थाना लसाडिया के कब्जे से 75 बोतल बीयर, देशी मदिरा शराब के 47 पव्वे तथा बकार्डी अंग्रेजी शराब के 24 पव्वे जब्त किये जाकर अभियुक्त गोविन्दसिंह को
गिरफतार किया गया। मौके पर आवश्यक कार्यवाही के बाद थाना लसाडिया पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।

2- थाना सलुम्बर :- दिनांक 24/09/2023 को डीएसटी एवं थानाधिकारी सलुम्बर द्वारा थाना क्षेत्र में वृन्दावन होटल आसपुर रोड सलुम्बर पर नाकाबन्दी के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार नम्बर GJ3881439 को चैक किया गया तो कार में अभियुक्त नाथुसिंह पिता मेघसिंह राजपुत निवासी बस्सी सिंघावत थाना सलुम्बर द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब "ऑल सिजन्स व्हिस्की के 19 कार्टुन ( 228 बोतल ) एवं मेवडोवेल्स व्हिस्की के 12 कार्टुन (576 पव्वे 180 एमएल के ) परिवहन करना पाया जाने से उपरोक्त शराब जब्त की जाकर अभियुक्त नाथुसिंह पिता मेघसिंह राजपुत निवासी बस्सी सिंघावत थाना सलुम्बर को गिरफतार किया गया है। प्रकरण संख्या 264/ 2023 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम के तहत पंजिबद्ध किया गया ।

3 – थाना लसाडिया:- दिनांक 24.09.2023 को श्री लालुराम जाट थानाधिकारी लसाडिया मय टीम द्वारा गांव कालीनींत वीरीया फला में श्री राजिंगा पिता दडगां मीणा द्वारा अपने खैत में अवैध रूप से बोये हुए गांजे के 80 हरे पौधो को जब्त किये गये, जिनका कुल वजन 11 किलो 900 ग्राम हुआ। मौके पर आवश्यक कार्यवाही के बाद थाना लसाडिया पर प्रकरण संख्या 139 / 2023 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजिबद्ध किया गया। प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान पुनमचन्द थानाधिकारी गींगला द्वारा किया जा रहा है।

इन कार्यवाहीयो से पूर्व भी डीएसटी की सूचना पर वृत सलुम्बर के थानो पर एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाहीयां की गई है।

वृत सलुम्बर के थानो पर एक माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 06 कार्यवाहीयां की जा चुकी है। सलुम्बर जिले में मादक पदार्थ व अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंन्स रखते हुए और भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।

 

News-जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों को बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक अशरद अली की मौजूदगी में नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि सभी प्रभारी अपने कार्यों को जिम्मेदारी से करे। साथ ही उन्होंने कहा की सभी सम्बंधित चुनाव अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को अध्ययन कर उनके अनुरूप ही कार्य करें।

जिला पुलिस अधीक्षक अशरद अली ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त होने चाहिए उन्होंने सभी सेक्टर्स अधिकारियों को अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिये। प्रतापगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने चुनाव व्यय और आचार सहिता की पालना करने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। 

उदयपुर एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा ने पोलिंग स्टेशन, मतदान केन्द्रो पर रेम्प की व्यवस्था, तथा आवश्यक सुविधाओं के बारे मे विस्तृत दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आचार सहिता की पालना करने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। 

राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर और प्रशिक्षिण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा ने वेब कास्टिंग एरिया, मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट, मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, होम वोटिंग, निर्वाचन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, सम्बंधित फॉर्म निस्तारण मतदाताओ का पंजीकरण, निर्वाचन संचालन, उडन दस्ता, ईवीएम मशीन और पीठासीन अधिकारियो की रिपोर्ट के बारे में , खर्च सीमा, आचार संहिता सहित अन्य पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी ।

यह रहे उपस्थित

बैठक में सलुम्बर अति. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, नगर परिषद आयुक्त मुकेश मोहिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगर सिंह, सलुम्बर तहसीलदार डॉ मयुर शर्मा, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक जीवन मीना, सलूंबर विकास अधिकारी प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal