Salumber-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Salumber-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़ें Udaipur Times पर 

 
salumber

News-जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट 4 को, करोड़ों के निवेश प्रस्तावों पर होंगे हस्ताक्षर

राज्य में नवीन निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के तहत सलूम्बर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में 4 दिसम्बर को लवकुश शिक्षण संस्थान, सलूंबर में होगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त समिट में उद्यम (उद्योग, कृषि, मेडिकल, ट्यूरिज्म,  होटल/रिर्सोट, शिक्षण संस्थान, कॉमर्शियल संस्थान, खनन, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट आदि) स्थापित करने की इच्छुक इकाईयों/भावी निवेशकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिन उद्यमियों के साथ एमओयू किए जाएंगे, उन्हें संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि सलूम्बर जिले के लिए राज्य स्तर पर लगभग 305 करोड़ रूपए तथा जिला स्तर पर 40.27 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्तावित विभिन्न सेक्टर में प्राप्त हुए हैं।

सलूम्बर जिले में निवेश के लिए इच्छुक उद्यमी/इकाई/भावी निवेषक/वर्तमान निवेषक/उद्यमी जो विस्तार करना चाहते है वे जिले में निवेष हेतु प्रस्ताव जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर कार्यालय को ईमेल अथवा व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर एवं उदयपुर रीको कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags