News-भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी को रोक कर पोस्टर फाडने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
3.जनवरी कों बांसवाड़ा ज़िले के अरथुना थाने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति झल्लारा जिला सलुम्बर ने थाना पर एक लिखित रिपोर्ट दी थी कि भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत सकल्प यात्रा के तहत लोक कल्याणकारी 17 विभागो की योजानाओ को जनता को पहुचाने एव उन्हें जागरुक करने के लिए पुरे भारत देश में वाहन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
विकसित भारत सकल्प यात्रा के तहत उन्हें को ब्लॉक झल्लारा का नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सुचना एव प्रोद्योगिकी विभाग जयपुर द्वारा विकसित भारत सकंल्प यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए वाहन पिकअप नम्बर युपी 25 सा ब्लॉक झल्लारा / पंचायत समिति झल्लारा को आवंटित किया गया है। जिसका चालक ध्यानसिंह पिता महाराजसिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी भजेडा तहसील आपला जिला बरेली उत्तरप्रदेश व हेल्पर सुनिल कुमार पिता प्रेमसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी भजेडा तहसील आपला जिला बरेली उत्तरप्रदेश को वाहन के साथ चलाने हेतु भेजा गया।
मंगलवार 2 जनवरी को इस पिकअप वाहन द्वारा सुबह मे झरमाल व बाद दोपहर धोलागिर खेडा गांव मे विकसित भारत सल्कप योजनाओ का प्रचार प्रसार कर करीब शाम 6.00 पीएम पर उक्त वाहन खोलडी टोल नाका के पास पहुचा की वहा खडे जगदीश पिता केशवलाल मीणा निवासी लिम्बोदा व उसके साथ रमेश मीणा, तीन चार व्यक्तियो द्वारा उक्त वाहन पिकअप को रुकवाकर वाहन की बॉडी पर चारो तरह लगे भारत के प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा सचालित विकसित सकंल्प भारत के लगाये पोस्टर, बेनर हॉर्डींग से सरकारी पोस्टर व बेनर को फाडकर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाया गया है।
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई ।
मामले की गंभीरता कों देखते हुए एसपी सलुम्बर अरशद अली ने अनुसंधान कर आरोपियों को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। इस पर दिनेश कुमार अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं डूंगरसिंह चुण्डावत, वृत्ताधिकारी सलुम्बर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रामेंग पाटीदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
टीम द्वारा घटनास्थल के फुटेज में दिखने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश की गई । इस पर टीम द्वारा मुखबीर की सुचना एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए संभावित स्थानो पर दबिश दी गई। जिस पर टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये घटनाकारीत करने वाले आरोपीगण 1. जगदीश कुमार पिता केशवलाल मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी लिम्बोदा, 2. रमेश कुमार पिता वालाजी मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी खोलडी, 3. कानाराम पिता रोडाजी बरगोट मीणा उम्र 22 वर्ष
निवासी घटेड चउडवाला, 4. पुरणमल पिता वालुराम बरगोट मीणा उम्र 29 वर्ष निवासी झरमाल बेण्डी फला थाना झल्लारा जिला सलुम्बर राज को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण जगदीश कुमार, रमेश कुमार, कानाराम मीणा, पुरणमल मीणा को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी चारो आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal