News-जंगल में भैस चरा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ एंव मोबाईल लुट का आरोपी गिरफ्तार
सलूम्बर पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ एंव मोबाईल लुट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी सलूम्बर राजेश कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा के सुपरविजन व डिप्टी एसपी हेरम्ब जोशी के सुपरवीजन मे थानाधिकारी रमेशचन्द्र अहारी थाना गींगला मय टीम के सर्कल के कानुपरा गांव मे जंगल में भैंस चरा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ एंव मोबाईल लुट का फरार आरोपी 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 309(4), 74, 115(2) बीएनएस एंव धारा 7, 8 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया है। घटना के बाद अहमदाबाद कि तरफ भाग गया था जिसे मुखबिर की सुचना पर डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफतार किया गया।
दरअसल पीड़ीता ने थाने पर 21.09.2024 पर एक रिपोर्ट दी थीं को दोपहर करिब 1.15 बजे मैं उसके गांव मे भेंसो का चरा रही थी तभी उसके स्कूल में पढने आरोपी ने उसे अकेली देखकर उसके पास आया तथा मोबाईल से उसके फोटो खींचा तो उसने विरोध किया तो मुल्जिमान ने उसके साथ लातो मुक्को से मारपीट की एंव उसका फोन छिन कर ले लिया एंव भाग गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal