Salumber: जिले के सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरी


Salumber: जिले के सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरी

ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते किसी प्रकार की जनहानि नही हुई

 
Salumebr School Collapse

Salumber 10 जून 2024 । ज़िले के सेमारी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदात के वेण फला की प्राथमिक स्कूल के एक कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।  

salumber school collapse

स्कूल के शिक्षक मांगी लाल मीणा ने बताया कि 1985 में भवन बनने के बाद आज दिन तक मरम्त कार्य नही हुआ। ग्राम पंचायत को दो बार जर्जर कमरे की मरम्मत हेतु लिखित में रिपोर्ट दी गई किन्तु कार्य नही हुआ। हालांकि जर्जर अवस्था में कमरा होने के कारण हादसे की आशंका को लेकर इस कमरे को बंद ही रखा जाता है।  वहीँ ऑफिस का कमरा भी जर्जर हालत में है।  

सरपंच नारायण लाल मीणा ने बताया कि एक साल पूर्व कमरों की छत पर मरम्मत कार्य करवाया था व कमरे की मरम्मत हेतु प्रस्ताव लिया था। सचिव द्वारा ध्यान नही दिए जाने से यह हादसा हो गया। 

Salumber School collapse

वही विकास अधिकारी बलवीर सिंह चौहान का कहना है कि उन्होंने दो माह पूर्व ही जॉइन किया व आचार संहिता लग जाने के कारण प्रस्ताव नही लिया जा सका अब कार्य करवा देंगे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal