News-जिला कलक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्राथमिकता
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने घोड़ासर, भोंराई पाल, राठौडा, ईटाली पाल, सदकड़ी, पाल धनकावाडा, सेमारी सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं मतदान स्थलो पर रैम्प,शोचालय, बिजली,पेयजल, इत्यादि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर सी–विजिल एप की जानकारी दे कर विस्तार से बताया की सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। और इस शिकायत पर मात्र 100 मिनट में कार्यवाही होगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत करें तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सी विजिल एप पर आम नागरिक पेड न्यूज, हथियारों के प्रदर्शन, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए निःशुल्क उपहारों का वितरण, मतदाताओं को परिवहन साधनों से वोट डालने ले जाने, फेक न्यूज, डराने- धमकाने, सार्वजनिक प्रोपर्टी पर विज्ञापन, धन वितरण, हेट स्पीच, सांप्रदायिक भाषण एवं शराब व नशीले पदार्थ का वितरण सम्बन्धित शिकायत कर सकते है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए
यह रहे उपस्थित - जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, सेमारी एसएचओ गजवीर सिंह, बीएलओ सहित निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
News-अपराधियों की धरपकड के लिए जीरो टोलरेन्स नीति
जिला सलुम्बर में अपराधियों की धरपकड के लिए जीरो टोलरेन्स नीति अपनाते हुए सलूम्बर जिले के समस्त थानधिकारियों एवं डिप्टी एसपी को अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में जिला स्तर पर डीएसटी टीम का गठन किया गया
पुलिस अधीक्षक अरशद अली IPS को अवगत कराया की जरिये मुखबिर सुचना मिली कि 03.09.2023 को गांव पहाडी गोमती नदी के किनारे पास में स्थित खेत में अवैध खनन हो रहा है।
जिस पर राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सराडा के निर्देशन में अवैध बजरी खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के तहत थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार थाना सराडा के नेतृत्व में पुलिस थाना सराडा टीम एवं डीसएटी टीम, जिला सलुम्बर द्वारा दिनांक 03.09.2023 को गांव पहाडी गोमती नदी के किनारे पास में स्थित खेत में 500 टन अवैध बजरी का स्टोक पकड़ा गया ।
अवैध बजरी दोहन कर स्टोक करने वालो के खिलाफ थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 200 / 2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । दौराने अनुसंधान पुलिस टीम सराडा एवं डीएसटी टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगणों की सरगर्मी से तलाश कर अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पिता पिता माधु सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी उदयपुरीया जागीर एवं गोतम पिता अमरा जी पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी झाडोल थाना सराडा, जिला सलुम्बर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गयी तो अभियुक्त ने गोमती नदी से अवैध खनन कर स्टोक करना बताया। अभियुक्तगणो को न्यायालय में पेश किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal