Salumber: विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल आयोजन हेतु वडियों काॅन्फ्रेंस आयोजित
1.जिले के राजकीय विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
सलूंबर 3 नवंबर। जिले के राजकीय विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 1 से 15 नवंबर तक मनाए जा रहे इस उत्सव के दौरान जिले के विद्यालयों में विशेष गतिविधियां हुईं। विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
जिनमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया।
छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष एवं उनके योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश चंद्र पाटीदार ने बताया कि इस मौके पर विद्यालयों में निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जहां विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना को बढ़ावा देना था।
विद्यालयों में पूरे दिन जनजातीय संस्कृति एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित गतिविधियां संपन्न हुई। कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना का संचार किया गया। *विद्यार्थियों ने चित्रों में सजाई जनजातीय संस्कृति की झलक* जिले के राजकीय एवं एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में भी चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्यों, शिक्षकों एवं छात्रों ने भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय समाज की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक जीवनशैली और लोककला के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बच्चों ने अपने रंगों और कल्पनाओं से जनजातीय विरासत, नृत्य, लोकपर्व, परिधान, प्रकृति और लोकदेवताओं के सुंदर चित्र उकेरे। यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि जनजातीय गौरव और आत्मगौरव के पुनर्जागरण का पर्व है। यह आयोजन आने वाली पीढ़ी में जनजातीय संस्कृति और गौरव की भावना को सशक्त करने का एक सराहनीय प्रयास है। ––00––
2.घर से दूर रहकर भी भर सकेंगे मतदाता गणना प्रपत्र*
विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल आयोजन हेतु वडियों काॅन्फ्रेंस आयोजित
सलूम्बर,03 नवम्बर। जिला कलक्टर परिसर स्थिति विसी सभागार कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण के संबन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विसी आयोजित की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला एवं ईआरओ जगदीश चन्द्र बामनिया निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारि,सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त गणपत लाल खटीक,प्रोग्रामर सहित निर्वाचन के कर्मचारी मौजुद रहे।
विसी के माध्यम से बूथ स्तर अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की क्षमता संवर्धन के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागु हो गया है जिसमें बूथ स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र दोहरी प्रतियों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वितरित करेंगे इस दौरान मतदाताओं से किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नही किया जाएगा।
उन्होने बताया की गणना प्रपत्र में मतदाताओं से केवल हस्ताक्षर, फोटोग्राफ एवं मैपिंग से संबधित जानकारी ली जानी है इस दौरान मतदाता को गणना प्रपत्र की एक प्रति देना सुनिश्चित करें, इस प्रक्रिया में उन्होंने बताया की पूर्व में बीएलओ को गणना प्रपत्र को सत्यापन नही करना था परन्तु नई प्रक्रिया में बूथ लेवल अधिकारी के द्वारा गणना प्रपत्र को सत्यापित किया जाएगा।
विशेष गहन पुनरिक्षण में मैंपिग का महत्व बताते हुए उन्होने कहा की बीएलओ 2025 मतदाताओं की सूची की तुलना विगत विशेष गहन पुनरीक्षण 2002 की मतदाता सूची से करते हुए टेबल टाॅप एक्सरसाईज के अनुसार ऑनलाइन मैंपिंग कर रहे है, ऑनलाइन मैंपिंग में मतदाताओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया है जिसमें से एक 40 वर्ष के अधिक एवं दूसरा 40 वर्ष से कम आयु के मतदाता, उन्होने बताया कि C एवं D श्रेणी के जिन मतदाताओं के माता पिता या किसी भी एक की मैपिंग हो जाती है तो उन्हें किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही करना होगा।
उन्होंने बताया कि अपने बूथ पर दोहरी प्रवष्टि वाले मतदाताओं को हटाने के बाद भी शेष रहे मतदाता जिनकी मैपिंग नही हो सकी है अथवा जिनके द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण की पुष्टि नही हो सकी है ऐसे मतदाताओं को ड्राफ्ट रोल प्रकाशन के पश्चात पात्रता सिद्व करने हेतु ईआरओ द्वारा नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा
उन्होने बताया की सभी राज्यों की मतदाता सूची voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है
दावों और आपत्तियों की सूची का प्रदर्शन* फाॅर्म 9,10,11 और 11ए तथा 11बी में दावों और आपत्तियों की सूची ईआरओ के नोटिस बोर्ड के साथ-साथ सीईओ की वेबसाईट पर भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकी नागरिक सूची देख सके और यदि कोई आपत्ति हो, तो संबधित ईआरओ के पास दर्ज करा सके। उन्होने बताया कि प्राप्त दावों और आपत्तियों की सूची नियमित अन्तराल पर मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधिगण को ईआरओ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
ईआरओं , ड्राॅफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही, उन मतदाताओं को, जिन्हे पिछली एसआईआर मतदाता सूची से नहीं जोडा जा सका था, उनकी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी करेगा।
अन्त में उन्होने बी.एल.ओ. को गणना प्रपत्र सही से भरने एवं सत्यापन पश्चात ही अपलोड करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सभी पात्र मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई टाईमलाईन पर पूण करें एवं ध्यान रहे कोई भी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र से वंचित ना रहे।
घर से दूर रहकर भी भर सकेंगे मतदाता गणना प्रपत्र
आज से प्रारंभ हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत अब घर से दूर दूसरे जिलों में या राज्यों में व्यापारी या नौकरी करने वाले भी ऑन लाइन गणना प्रपत्र भर सकेंगे।
वह अपने मोबाइल या कप्यूटर से खुद भी ऑनलाइन गणना प्रपत्र (ईएफ) भर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने बताया कि सलूंबर जिले में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की शुरुआत होगी।
इसके तहत मतदाता सूची को अद्यतन किया जाएगा और प्रत्येक पात्र नागरिक को अपने विवरण की जांच करने तथा आवश्यक संशोधन कराने का अवसर मिलेगा।
इस बार निर्वाचन विभाग ने तकनीकी सुविधा बढ़ाते हुए यह व्यवस्था की है कि जिन मतदाताओं के नाम और पते पहले से सही है, वे भी घर ऑनलाइन गणना प्रपत्र (ईएफ) भरकर अपने विवरण की पुष्टि कर सकते हैं। ऐसे में मतदाताओं को मतदान केंद्र या बूथ स्तर अधिकारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। *इस तरह से होगी पूरी प्रक्रिया* - भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएं या अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें। - पहले से खाता नहीं है तो Voters.eci अथवा election.rajasthan.gov.in क्रिएट एन अकाउंट विकल्प चुनें। इपिक नंबर डालें, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें।
- जिनका नाम व पता पहले से सही है, वे गणना प्रपत्र में केवल जानकारी की पुष्टि लिए डिटेल वेरीफाइड पर क्लिक करें। - जिस मतदाता का खुद, माता-पिता का नाम 2002 की मतदाता सूची में हैं। उनको खुद की नई फोटो अपलोड करनी होगी। जिनका नाम नहीं है उनको अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। - सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद एकनोलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा, जिससे आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। - वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप में ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस के माध्यम से देख सकते हैं कि प्रपत्र सत्यापित हुआ या नहीं। सत्यापन के बाद निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची में विवरण की पुष्टि करेंगे। उन्होने बताया कि गहन स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बूथ स्तर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिन नागरिकों को ऑनलाइन प्रक्रिया में कठिनाई हो, वह अपने क्षेत्र के बीएलओ या ईसीआई नेट से बुक ए कॉल विथ बीएलओ से ऑन कॉल सहायता प्राप्त कर सकते हैं। तय प्रक्रिया अपनाकर आम मतदाता खुद भी ऑनलाइन प्रपत्र भर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इसे बहुत सरल बनाया है।
3.- जिला कलक्टर ने जिले में गारंटी पीरियड, क्षतिग्रस्त एवं निर्माणाधीन सड़को का किया अवलोकन
गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सलूंबर, 03 नवंबर। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने सलूंबर जिले में सड़कों के निर्माण, गुणवत्ता और रखरखाव का व्यापक अवलोकन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर अवधेश मीना ने गिंगला से केरपुरिया डामर एवं सीसी रोड एवं ओडवाडिया से खरका सड़क का अवलोकन कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जिले में आमजन के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करें।
उन्होंने विशेष रूप से उन सड़कों का निरीक्षण किया जो 5 साल की गारंटी अवधि में हैं और क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने साथ ही नवीन निर्माणाधीन सड़कों का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित ठेकेदारों को तुरंत पाबंद करें कि वे गारंटी पीरियड के तहत आने वाली सड़कों की आवश्यक मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त करें। अधिकारी स्वयं भी समय-समय पर सड़कों की गुणवत्ता और उनका निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुसार हुआ है या नहीं, इसकी गहन मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराने के लिए भी निर्देश दिए गए, ताकि जनता को असुविधा न हो। मीना ने स्पष्ट किया कि जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित कर आमजन के आवागमन को सुगम बनाना प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी।
उन्होंने इस सड़क परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मीना ने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी तरह की कमी न रहे और गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे और आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी का विशेष ध्यान रखें ताकि मार्ग में कही भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।
4. भगवान बिरसा मुण्डा जिला स्तरीय पंच गौरव कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 8 नवम्बर से
प्रतियोगिता का आयोजन होगा ब्लॉक मुख्यालय अथवा चयनित स्थान पर
सलूंबर 3 नवंबर। राजस्थान सरकार की योजना एक जिला एक खेल के तहत भगवान बिरसा मुण्डा ब्लॉक स्तरीय पंच गौरव कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में ब्लॉक स्तर पर 08 एवं 09 नवम्बर 2025 को किया जायेगा। जिला कलक्टर अवधेश मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंच गौरव के तहत एक जिला एक खेल योजना में जनजाति वर्ग के प्रतिभावान खिलाडियों की उपलब्धता के कारण जिले में प्रचलित खेल कब्बडी का चयन किया गया है।
जिले के कब्बडी खिलाडियों को प्रोत्साहन, अवसर एवं उच्च प्रशिक्षण प्रदान करने एवं पंच गौरव योजना के प्रचार प्रसार, विज्ञापन एवं प्रतिभावन खिलाडियों के चयन के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन पुरूप एवं महिला वर्ग में किया जा रहा है।
कैसे ले प्रतियोगिता में भाग
जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत की टीम का चयन सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाकर निर्धारित प्रपत्र में उपखण्ड अधिकारी / विकास अधिकारी को आयोजन तिथि से पूर्व सूचना प्रदान करनी होगी। संबंधित ग्राम पंचायत के पुरूष / महिला खिलाडीयों की उम्र 15 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश जिला कलक्टर महोदय द्वारा पदान किये गये है।
अधिक से अधिक महिला वर्ग की टीमों द्वारा भाग लिये जाने हेतु शिथिलता प्रदान करते हुए राजस्व ग्रामों की टीमों को प्रविष्टि देकर प्रतियोगिता में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर अवधेश मीणा ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा जिला स्तरीय पंच गौरव कब्बडी प्रतियोगिता में सभी पंचायत समितियों से 2-2 टीमें पुरूप एवं महिला वर्ग की भाग लेगी।
प्रत्येक टीम में अधिकतम खिलाडियों की संख्या 10 होगी। जिला स्तर पर ग्राम पंचायत की टीमों के साथ सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगें।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को लवकुश शिक्षण सस्थान में कब्बडी मेट पर किया राजस्थान सरकार की योजना एक जिला एक खेल के तहत भगवान बिरसा मुण्डा पंच गौरव कब्बडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 24 टीमों के खिलाडियों को खेल कीट जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जायेगा साथ विजेता एवं उपविजेता रहने वाली टीमों को टॉफी एवं व्यक्तिगत पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
5.विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओं एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण संपंन
सलूंबर, 03 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र सलूंबर के मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सोमवार झल्लारा पंचायत समिति में बीएलओं एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एईआरओ मयूर शर्मा ने सभी बीएलओं एवं सुपरवाईजर को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें। किसी भी स्तर पर त्रुटि की गुजाइश नही रहे। बीएलओ मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाने में सहायक बने।
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सभी बीएलओं एवं सुपरवाईजर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसंबर की अवधि में बीएलओ 3 बार मतदाताओं के घर पर जाएंगे जिसमें प्रथम भ्रमण में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण करेंगे।
जिसको मतदाता स्वयं पहले भरेंगे और अपनी एक वर्तमान कलर पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थल पर चस्पा करेगें। बीएलओ गणना प्रपत्र भरने में मतदाता की सहायता करेगें।
6. जिले में गुणवत्ता आश्वासन टीम की बैठक हुई सम्पन्न
सलूम्बर,03 नवम्बर। राष्ट्रीय मानको पर सभी चिकित्सा संस्थानों पर प्रमाणित कराने नवगठित जिला सलूंबर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार परमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय NQAS टीम की बैठक आयोजित हुई।
डाॅ. परमार ने बताया कि जिले के अधिन संचालित समस्त संस्थानों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रमाणिकरण करवाना अति आवश्यक है।
उन्होनें बताया कि सभी संस्थानों पर चिकित्सा एवं स्वास्थय सुविधाओं की गुणवत्ता एवं मानको के साथ प्रति वर्ष व आगामी तीन वर्षो तक केन्द्र सरकार की और से प्रौत्साहन राशि दी जाती है।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र पुरी गोस्वामी,डाॅ राजेन्द्र जाट, डाॅ. रजत मिश्रा सहित समस्त खण्ड के चिकित्सक कार्मिक उपस्थित रहे यह जानकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय अधिकारी डाॅ. सिन्दू कुमावत ने उपलब्ध करवाई।
7. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026
एसआईआर का फार्म भरना होगा आसान, बीएलओ घर-घर पहुंचाएंगे प्रपत्र- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा गणना प्रपत्र भरवाने का चरण
सलूंबर/ जयपुर, 3 नवबंर। राजस्थान सहित 12 राज्यों में मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम शुरू करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि 4 नवबंर से 4 दिसंबर तक की यह अवधि काफी अहम है क्योंकि इसमें राज्य के सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे जिसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी।
श्री महाजन ने बताया कि प्रदेश में 2025 की वर्तमान मतदाता सूची के अऩुसार 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता हैं। इसमें 2.84 करोड़ पुरूष, 2.65 करोड़ महिला और 681 अन्य मतदाता हैं। इनकी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा गणना प्रपत्र भरवाकर जांच की जानी है।
क्या है गणना प्रपत्र
श्री महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र काफी आसान बना दिया है।
अब यह एक ही पृष्ठ का है और उसमें भी मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे – नाम, ईपिक नंबर, पता एवम वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग एवम क्रमांक संख्या पहले से ही भरी हुई आ रही हैं।
साथ ही मतदाता की फोटो भी गणना प्रपत्र पर छपी हुयी है। बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उसे भरने में सहायता भी करेंगे। प्रपत्र में मतदाता को जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता या अभिभावक का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), माता का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी।
इसके साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी।
गणना प्रपत्र में ही विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर भरी जानी है जिन मतदाताओं का स्वयं का नाम विगत एसआईआर में शामिल नहीं है किंतु उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता/ दादा-दादी / नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उक्त रिश्तेदार का विवरण भरा जाकर मैपिंग की जाएगी। *वर्तमान मतदाताओं की विगत एसआईआर मतदाता सूची के साथ मैपिंग जारी* मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों की मतदाता सूचियां https://voters.eci.gov.in/ पर अपलोड कर दी गयी है। साथ ही यह लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट (https://election.rajasthan.gov.in/) पर भी उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि विगत एसआईआर की मतदाता सूची में अगर किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता/ दादा-दादी / नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध के माध्यम से वंशावली मानचित्रण (मैपिंग) की जा रही है। जिससे अधिकांश मतदाताओं से किसी भी प्रकार के दस्तावेज लेने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।
राज्य में 40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या लगभग 2.61 करोड़ है, जिसमें से 83 प्रतिशत की मैंपिंग की जा चुकी है। वहीं 2.88 करोड़ मतदाता 40 वर्ष से कम आयु के हैं इनकी भी अब तक 50
प्रतिशत मैपिंग का कार्य किया जा चुका है। अब तक कुल 65.3 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग का कार्य BLO App पर भी किया जा चुका है। गणना चरण के दौरान यह मैपिंग और अधिक हो जाएगी।
क्या करेंगे BLO?
✓ घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र (Enumeration Form) की दो प्रतियां आपको देंगे।
✓ विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे।
समस्त राज्यों की विगत एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट (http://voters.eci.gov.in) या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पार्टल (https://election.rajasthan.gov.in/) पर उपलब्ध है।
✓ आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे, और उसे ECINET ऐप पर अपलोड करेंगे।
क्या करेंगे आप?
✓ विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें।
✓ गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें ✓ भरे हुए गणना प्रपत्र BLO को जमा करावें एवं 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वॉलंटियर एवं हेल्प की सुविधा।
4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर BLO को जमा करावे, ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे, इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6, घोषणा पत्र (Declaration Form) के साथ भरना होगा।
बीएलओ एडवायजरी-
श्री महाजन ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान ने सभी बीएलओ के लिए एडवायजरी जारी की है, जिसमें मुख्य- एसआईआर के कार्य के दौरान आईडी कार्ड पहनने, कार्य का समयबद्ध निष्पादन करने, दैनिक प्रगति का अभिलेखन बीएलओ सारांश शीट में करने, मैपिंग में सहायता करने, बूथ लेवल एजेंटों के साथ समन्वय बनाने, आईटी हेल्प डेस्क एवं ईआरओ से आवश्यकता पड़ने पर परामर्श लेने से संबंधित बिंदु है।
श्री महाजन ने राज्य के मतदाताओं से आह्वान किया कि 4 दिसंबर 2025 तक अपना गणना प्रपत्र नवीनतम फोटो एवं सूचनाओं के साथ अपने बीएलओ को जमा करावें। शीघ्र ही इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ होने जा रही है।
8.49वें खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 नवंबर तक
सलूंबर 3 नवंबर। खान सुरक्षा महानिदेशालय के नॉर्थ वेस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में माइंस सेफ्टी एसोसिएसन , उदयपुर रीजन द्वारा 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 नवंबर तक किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत उदयपुर क्षेत्र में आने वाली 9 जिलों उदयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमन्द, सलूम्बर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं चितौड़गढ़ में स्थित संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की 400 से अधिक खदानों में सुरक्षा स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा।
इस वर्ष के सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से खदानों में धूल से होने वाली हानि एवं गर्मी से बचाव पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने एवं खदान -प्रचालन के दौरान शून्य दुघटना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी खदानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सुरक्षा सप्ताह की फ्लेग ऑफ सेरेमनी का आयोजन डीजीएमएस के उदयपुर स्थित कार्यालय में 2 नवंबर को किया गया।
इसमे डायरेक्टर माइंस सैफ्टी टॉम मैथ्यू, डायरेक्टर माइन्स सैफ्टी नॉर्थ वेस्ट जोन विनोद रजक, डायरेक्टर मेकेनिकल नाॅर्थ वेस्ट जोन जेपी वर्मा एवं डिप्टी डायरेक्टर विशाल गोयल के नेतृत्व में सभी माइंसों के मालिक, महाप्रबंधक, एजेंट एवं खान-प्रबंधक सम्मिलित हुए।
साथ ही इस कार्यक्रम में कुल 13 निरीक्षण टीमों के 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। तत्पश्चात विशाल, गोयल डीडीएमएस ने निरीक्षण कार्यक्रम एवं खान सुरक्षा सप्ताह की रूप रेखा का विस्तार से वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि सभी 400 से ज्यादा खदानों के निरीक्षण हेतु 6 विभिन्न वर्गो में बाँटकर तय कार्यक्रम अनुसार पूरे सप्ताह में निरीक्षण एवं स्कोरिंग की जाएगी। अपने अपने क्षेत्र में अव्वल आने आने वाली माईन्स को पुरस्कृत किया जाएगा। टॉम मैथ्यू ने इस सवसर पर सभी माइन्सों का इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लेने का आव्हान किया।
साथ ही वर्ष की सुरक्षा थीम धूल एवं गर्मी से बचाव के उपायों को लागू करने पर भी जोर दिया। विनोद रजक ने इस सुरक्षा सप्ताह को एक उत्सव की तरह मनाने का सुझाव दिया ताकि प्रत्येक श्रामिक तक यह संदेश पहुंच सके । जेपी वर्मा ने नित नए नवाचार एवं मशीनों के के द्वारा सुरक्षित उत्पादन के लिए सभी माईसों को प्रेरित किया ।
इस वर्ष के माईंस सेफ्टी वीक के संयोजक जावर माइंस, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से महा प्रबंधक एवं ऑपरेशन हेड राधारमण ने सभी प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं माइन्स सैफ्टी, एसोसिएशन की ओर से सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन का संकल्प प्रेषित किया।
अंत में सुरक्षा शपथ के साथ सभी निरीक्षण टीमों का डीजीएमएस ऑफिस परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया,जो पुरे सप्ताह उदयपुर क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण करेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
