12 नवंबर 2024। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से आज त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 54 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के एल बेरवाल ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है ।समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है ।“ बेरवाल ने कहा कि “ समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है ।इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है ।”
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल व सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया। समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया ।
समारोह में 15 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप समाज सेवा में “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव“ राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव“ अनिल खण्डेलवाल को, सामाजिक न्याय के लिए “डॉ.अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव“ अलवर की सविता गोस्वामी को, चिकित्सा में “डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव“ रेखा चावला को, साहित्य में “मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव“ पीयूष गोयल को, शोध व आविष्कार में “डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव“ डॉ. नरेन्द्र बैरवा को, खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव“ सुनील कुमार साहू को, आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव“ सुनील बाली को, पर्यावरण में “सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड“ हरियाणा के डॉ. दलजीत सिंह को कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” शालू सोनी को, महिला सशक्तिकरण मे “रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव“ जोधपुर की सिद्धि ज़ौहरी को, पत्रकारिता में “कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव“ अरूण कुमार को, बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव” रिशिता भार्गव को, योग में “महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव“ निशा अतुल्य को और दान में “भामाशाह समर्पण समाज गौरव“ ज्योति कुमार माहेश्वरी को दिया गया।
समारोह में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा व सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. महेन्द्र सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने कहा कि भारतीयता की रक्षा आज के समय की बहुत बड़ी चुनौती है। दुनिया को बचाने के लिए इसकी रक्षा बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री एस. शाकिर अली ( मिनियचर पेंटिंग) , विशेष आमंत्रित अतिथि आर. पी. बैरवा ( विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ), ज्योति कुमार माहेश्वरी (वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन इस्कॉन मंदिर जयपुर), विशिष्ट अतिथि सुभाष आर्य (उप महाप्रबंधक ,राजस्थान राज्य सड़क विकास व निर्माण निगम लिमिटेड RSRDC), डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा (Director,Centre for Molecular Biology Central University of Jammu Raya Suchini Samba Jammu & Kashmir), डॉ. अशोक चौधरी ( पूर्व प्रिंसिपल, कन्ट्रोलर, वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग, ज.ला.ने. चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज अजमेर), जी. पी. वर्मा ( सेवानिवृत्त, अतिरिक्त निदेशक, श्रम एवं रोज़गार विभाग), आर. के. अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व मुख्य संरक्षक, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति), प्रमोद चौरडिया जैन (प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान) उपस्थित रहे।
डायमन्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि मदन लाल वर्मा (प्रोपराइटर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी), पूर्णिमा पाठक शर्मा ((लेखिका, कवयित्री व समाज सेविका ), विजेन्द्र कुमार मीना ( Director, Future wise IT Solutions Dubai UAE), कमलेश बैरवा ( प्रोपराइटर, निरंकारी कन्स्ट्रक्शन्स )।
गोल्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि एम. के. गोयल ( निदेशक वित्त AVVNL अजमेर), प्रभु लाल बैरवा ( R.Ac.S.महाप्रबंधक (वित्त), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम), पूरन चन्द बैरवा (सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, राज्य बीमा एवं भविष्य निधि विभाग), ओम प्रकाश वर्मा मूर्तिकार (व्यवसायी,शुभलक्ष्मी मूर्ति आर्ट), रिम्मु खण्डेलवाल (संस्थापक रिम्मु फ़ाउंडेशन व सचिव अपना घर आश्रम जामडोली) भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कोरियोग्राफर रूपल बारूपाल व गहना बारूपाल द्वारा उन्हीं के निर्देशन में उनकी टीम के साथ एक राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा साथ ही लोक कलाकार शिफाली गर्ग ने प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय मिमिक्री कलाकार अशोक खेडला ने भी अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal