सवीना 100 फीट लिंक रोड पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा
उदयपुर, 9 दिसंबर 2025। शहर के सवीना 100 फीट लिंक रोड पर लगातार हो रही खुदाई और धूल-मिट्टी की समस्या से परेशान व्यापारियों का सब्र टूट गया। मंगलवार को सभी दुकानदार एकजुट होकर UDA और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले 6 महीने से सड़क पर बार-बार खुदाई हो रही है, जिससे धूल-मिट्टी के कारण दुकानों में बैठना तक मुश्किल हो गया है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। व्यापारियों का आरोप है कि ठेकेदार, UDA और नगर निगम के बीच तालमेल की कमी के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है।
इस मार्ग पर रोजाना भारी यातायात दबाव होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि 3 दिनों के भीतर सड़क दुरुस्त नहीं की गई और धूल-मिट्टी से राहत नहीं मिली, तो वे मजबूरन सड़क को जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
विरोध के दौरान निर्वतमान पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, खेमराज चौधरी, नारायण चौबीसा, लाला पटेल, मांगीलाल प्रजापत, खेमा डांगी, सुरेश चौधरी, भारती कुमावत, महेंद्र सोलंकी, अजीत मीणा, प्रिंस वेद, पन्ना लाल चौधरी सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।
#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #Savina #SavinaRoad #UDAUdaipur #MunicipalCorporation #UdaipurTraffic #LocalTraders #RoadProtest #UdaipurUpdates #UdaipurMarkets
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
