geetanjali-udaipurtimes

बांसवाड़ा में दिवाली पर रंग रोगन से निखरे विद्यालय भवन

बांसवाड़ा ज़िले से अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

बांसवाड़ा, 16 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा विद्या के मंदिरों को लक्ष्मी पर्व दिपावली पर रंग रोगन के साथ रोशनी पर्व पर रोशन करने के अभियान के तहत बांसवाड़ा जिले के शिक्षालयों का भी स्वरूप बदलने के साथ रंग रोगन से विद्या के मंदिरों के हालात बदलते नजर आने लगे है। 

नौनिहालों को शिक्षा प्रदान कर जीवन में उजास का मार्ग प्रशस्त करने वाले शिक्षालयों के स्वरूप को निखारने के लिए विद्यालय प्रशासन के साथ ही विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाजसेवियों में भी उमंग और उत्साह का माहौल बना हुआ है एवं इसी के तहत बांसवाड़ा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्या के मंदिरों की काया पलट होने लगी है। 

banswara

दिपावली पूर्व रोशनी से जगमगाने के लिए ज्ञान की ज्योति बिखरने वाले चिद्यालय भवनों के रंग रोगन का कार्य अभियान के रूप में पूरा किया जा रहा है। विद्यालयों में दिपावली अवकाश की अवधि में भी शिक्षा तन्त्र पूरी तरह सजग होकर ज्ञान की ज्योति बिखरने वाले विद्यालय भवनों के रंग रोगन के साथ दीप पर्व पर रोशन होने के लिए तैयार हो चुके है।

banswara

आर्थिक-जन सहयोग से आसान हुआ अभियान

शिक्षा विभाग द्वारा रंग रोगन के साथ दीप पर्व पर विद्यालय भवनों को तैयार करने के अभियान में बजट एवं मानवीय संसाधनों की व्यवस्था करना कठिन जरूर था लेकिन शिक्षकों, ग्रामीणों एवं अभिभावकों की ज्ञान के मंदिरों को रोशन करने के उत्साह एवं उमंग के साथ संकल्प भावना ने रंग रोगन के कार्य को उल्लेखनीय गति प्रदान करते हुए शिक्षालय भवनों के स्वरूप बदलने में महती भूमिका निभाई है तथा आर्थिक संसाधनों की पूर्ति करते हुए मानवीय संसाधनों की व्यवस्था को भी अमली जामा पहनाया गया है।

banswara

हलमा प्रथा का भी रहा योगदान

विद्यालय भवनों के रंग रोगन अभियान में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित भवनों के रंग रोगन कार्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप में श्रमदान करते हुए इन भवनों के हालात को बदलने में स्थानीय हलमा प्रथा को प्रयुक्त करते हुए रंग रोगन अभियान को पूरा करते हुए ज्ञान के मंदिरों में ज्योेति पर्व मनाने के लिए तैयार कर लिया गया है। बांसवाड़ा ब्लाक के अधिकांश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालय भवनों को ज्योति पर्व पर रोशनी के लिए तैयार कर लिया गया है। शेष रहे विद्यालयों को भी अभियान के तहत त्वरित गति से कार्य को पूर्ण कर दिपावली पर्व रोशन होने के लिए तैयार किया जा रहा है। 

banswara

बांसवाड़ा ब्लाक के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने रंग रोगन अभियान में शिक्षालय भवनों के हालात के बदलने में युद्ध स्तर पर किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए ब्लाक क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में प्राप्त हुए जन सहयोग, आर्थिक सहयोग के कार्य में सम्बल प्रदान करने वाले समाज सेवियों का आभार करते हुए शिक्षा के लिए दिए दान की प्रशंसा की एवं बताया कि अभियान के सफलता के लिए प्रतिदिन कार्यालय स्तर पर भी मॉनिटरिग करते हुए रंग रोगन कार्य को समय पर पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है एवं आवश्यक मार्गदर्शन के साथ शिक्षकों को इस कार्य के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal