कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 30 हजार 180
कोरोना महामारी के चलते हुए राज्य सरकार ने पिछले आदेश में फेरबदल करते हुए फैसला लिया है कि राजस्थान में 30 नवंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज,कोचिंग और अन्य शैक्षणिकगतिविधियां बंद रहेगी। इस संबंध में गृह विभाग ने निर्णय लिया है। गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर को प्रदेश में स्कूल, कॉलेज,शैक्षणिक और कोंचिग संस्थान और नियमित कक्षा गतिविधियां 16 नवंबर 2020 बंद रहने का आदेश दिया है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 30 हजार 180 पहुंच गया है। वहीं नवंबर में त्यौहारी सीजन होने के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है। सर्दी बढ़ने बाद ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
दिपावली के बाद नए रोगी पहले की तुलना में औसत 20 से 50 फिसदी बढ़ गए है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी को मास्क लगाने की अपील करते हुए नवंबर में कोरोना की दूसरी लहर आने और संक्रमण के बढ़ने की बात कही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal