उदयपुर 18 जून 2025। उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत पाणुंद में गांव के भगड़ पर आम रास्ते में बन रहे एनीकट निर्माण का कार्य को ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों के विरोध के बाद भी नहीं रोका गया तथा ठेकेदार द्वारा चोरी-छीपे यह कार्य किया जा रहा था जिस पर सभी ग्रामीणों ने उदयपुर आकर जिला कलेक्टर व संबंधित अभियंता जल संसाधन विभाग एवं भीण्डर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।
लेकिन ठेकेदार द्वारा फिर भी आम रास्ते पर एनिकट का कार्य नहीं रोका गया। जिस पर सभी ग्रामीण एकत्रित होकर भीण्डर एसडीएम रमेश बहेडिय़ा के पास पहुंचे एवं अपना विरोध दर्ज कराया। जिस पर एसडीएम रमेश बहेडिय़ा व भीण्डर थाने से पुलिस टीम, पटवारी सहित पुरी टीम आम रास्ते में बन रहे एनिकट पर पहुंचे व ठेकेदार एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।
एसडीएम व ग्रामीणों के पहुंचने पर वहां काम कर रहे सभी कारीगर एवं मजदूर फावडे तगारी लेकर मौके से भाग गए एवं जेसीबी भी मौके से फरार हो गई। एसडीएम ने कहा कि यह आम रास्ता है इस पर एनिकट नहीं बनना चाहिए। अगर ठेकेदार द्वारा यह कार्य चोरी-छिपे किया जाता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पाणुन्द पुलिस चौकी प्रभारी को भी निर्देश देते हुए कहा कि अगर एनिकट का कार्य वापस शुरू होता है तो तुरंत प्रभाव से ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने मौके से पूरा मैप देखा एवं पूरी जमीन वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की होने की बात कही।
विधायक उदयलाल डांगी ने भी लगाई ठेकेदार को फटकार
ग्रामीणों ने बताया कि आम रास्ते में बन रहे एनिकट के कार्य को रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल डांगी से भी वार्ता की थी उन्होने भी ठेकेदार को फटकार लगाई थी। लेकिन दो-चार दिन निकलने के बाद ठेकेदार ने कार्य पुन: चालु कर दिया था। जिस पर ग्रामणों ने मौके पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिस जगह यह एनिकट बन रहा है वहां आम रास्ता
ग्रामीणों बताया कि जिस जगह यह एनिकट बन रहा है वहां आम रास्ता है जो आगे गांवों में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। वहाँ से पुरे गांव के मवेशी व आम लोगों का आना-जाना रहता है उस रास्ते से आगे पुरे गॉव की खातेदारी जमीन व गाँव की चरनोट भूमि है जहां पूरे गांव के पशु चरते हैं जहां एनीकट निर्माण कार्य हो रहा है उसके दोनों तरफ़ खातेदारी जमीन है जो बारिश के समय बंद हो जाते हैं। यदि एनीकट का निर्माण कार्य होता है तो यह रास्ता पुरी तरह से बंद हो जाएगा तथा गांव वालों को अपनी ही खातेदारी ज़मीन पर आना-जाना पूर्णतया बंद हो जाएगा। मौके पर पुरे गांव के ग्रामीण पहुँच कर काम को रुकवाया व सरपंच को अवगत कराया व आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गांव से परशराम गुंदावत, जगदीश लाल डूंगावत, मगनी राम धुलावत, बंसी लाल पतावत, गौतम लाल पतावत, सवराम गोकलावत, शंकर लाल हिरावत, लक्ष्मी लाल डुँगावत, हीरालाल गोकलावत, दिलीप डूंगावत, नारायण हीरावत, नारायण लाल डुँगावत, गौतम लाल पतावत, देवीलाल बोरीवाला, शंकरलाल हीरावत, इन्दरमल डूंगावत, जीतमल जीवावत, शंकरलाल जीवावत, तुलसीराम व्यास, जमनाशंकर डुँगावत, उदयपुर से सुभाष जैन सहित महिलाएं व सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर जाकर काम रुकवाया।
इनका कहना है
यह एनिकट पाणून्द पंचायत के वल्लभनगर विधासभा क्षेत्र में बन रहा है जो लसाडिय़ा पंचायत के ठेकदारा द्वारा बनाया जा रहा है इस पर लसाडिय़ा पंचायत व धरियावद विधानसभा क्षेत्र का कोई हक अधिकार नहीं है। पाणून्द गांव के मवेशियों के चरागाह भूमि और खातेदारी जमीन के लिए एक मात्र सदियों से आम रास्ता है जिस पर एनिकट पर बन रहा है। गांव वालो की जायज मांग आम रास्ते पर एनिकट नहीं बनाया जाये-लक्ष्मण वेद, ग्रामवासी पाणुन्द
भीण्डर एसडीएम साहब के आने बाद यह कार्य रुक गया है, एसडीएम साहब ने ठेकेदार को फटकार लगाई उसके बाद से एनिकट से ठेकेदार द्वारा मिक्सर मशीन, सीमेंट के कटे हटा दिए गए है। सभी ग्राम वासियों ने एसडीएम साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया है व पूरा गांव एसडीएम साहब के इस न्याय से खुश है। आम नागरिकों के साथ-साथ मवेशियों के लिए बने आम रास्ते पर बन रहे एनिकट का कार्य रुकवाने से ग्रामीणों को राहत मिली।- सवराम गोकलावत, ग्रामवासी, पाणुन्द
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal