उदयपुर 13 जुलाई 2023 । केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले उत्कृष्ट सेवा पदक-2021 के लिए एसडीआरएफ उदयपुर के कंपनी कमांडर राकेश कुमार का चयन किया गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने पदक पाने वाले पुलिस अधिकारियों के नामों की घोषणा की है।
एसडीआरएफ कमांडेंट राजकुमार गुप्ता (आईपीएस) के सुपरविजन में कंपनी कमांडर राकेश कुमार ने एसडीआरएफ उदयपुर में पदस्थापन के दौरान विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए अपनी टीम की सहायता से कई लोगों को सुरक्षित बचाया है।
कंपनी कमांडर राकेश कुमार डीजीपी आपदा सेवा डिस्क-2020 से भी सम्मानित हो चुके हैं तथा अपनी पूरी टीम को भी डीजीपी आपदा सेवा डिस्क 2020 से सम्मानित करवाया है। राकेश बेहतर कार्य प्रबंधन और कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal