geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh: बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा जवान ड्रोन पायलट एवं सुपरवाइज़र भर्ती कैंप का आयोजन

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

 | 

चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के सहयोग से जीडीएक्स सिक्योरिटी ग्रुप, ग्रेटर नोएडा द्वारा भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के अंतर्गत 200 सुरक्षा जवान, 20 ड्रोन पायलट एवं 30 सुपरवाइज़र पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि 1 अगस्त को पंचायत समिति, बेगूं में, 04 अगस्त को पंचायत समिति, गंगरार में, 5 अगस्त को पंचायत समिति, राशमी में, 6 अगस्त को पंचायत समिति, कपासन में, 7 अगस्त को पंचायत समिति, डूंगला में, 8 अगस्त को पंचायत समिति, निम्बाहेड़ा में, 11 अगस्त को पंचायत समिति, बड़ीसादड़ी में, 12 अगस्त को पंचायत समिति, भदेसर में, 13 अगस्त को पंचायत समिति, चित्तौड़गढ़ में तथा 14 अगस्त को पंचायत समिति, भोपालसागर में  11 बजे से सायं 3 बजे तक भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान/ड्रोन पायलट पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास, आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष, न्यूनतम ऊंचाई: 168 सेमी तथा वजन: 52 से 96 किलोग्राम होना चाहिए। इसी प्रकार सुपरवाइज़र पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री + कंप्यूटर ज्ञान, आयु सीमा: 22 से 40 वर्ष, ऊंचाई: 170 सेमी तथा वजन: 55 से 80 किलोग्राम होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को संबंधित पंचायत समिति सभागार में स्वयं उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी को 10वीं की मार्कशीट की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। चयनित अभ्यर्थी को ₹250 रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। यह भर्ती कैंप सभी जिलों के युवाओं के लिए खुला है। इच्छुक उम्मीदवार स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रशिक्षण एवं नियुक्ति

चयनित अभ्यर्थियों को जीडीएक्स ग्रुप के एन.आई.एम.टी कैंपस, परी चौक मेट्रो स्टेशन, ग्रेटर नोएडा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद राजस्थान एवं गुजरात के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में ₹18,000 से ₹20,000 मासिक वेतन पर स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी।  साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, वार्षिक वेतन वृद्धि, लोन एवं प्रमोशन की सुविधा एवं ड्यूटी के दौरान रियायती दरों पर आवास एवं भोजन की व्यवस्था आदि सुविधाएँ भी दी जाएँगी।

2. नाबालिग बालिका से दुष्कर्म व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार 

 चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर मारपीट करने व मरने मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पूर्व में मारपीट के चार प्रकरणों में लिप्त पाया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार गत 25 जुलाई को नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर रिपोर्ट देकर बताया कि पिछले दो साल से निम्बाहेड़ा थानांतर्गत साकरिया निवासी आरोपी से उसकी इन्स्टाग्राम पर जान पहचान हुई, तब से आरोपी बार-बार मैसेज करता था और न मिलने पर अपशब्द व मारने की धमकी देता और मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था।

उसी दिन वह उसकी मां के साथ इन्द्रा कॉलोनी चौराया पर मेले मे कुछ सामान लेने आये थे जहां सोहेल ने उसे पकडकर मेले से बाहर खींच लाया और उसके साथ मारपीट कर फोन तोड कर फेंक दिया और अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा तथा न जाने पर मरने मारने की धमकिया देने लगा।

पीड़िता की रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा गहनता से अनुसधांन किया गया।

घटना के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में अनुसधांन अधिकारी रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा व जाब्ता हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानि. रामकेश, विजय सिंह, रणजीत, रामचन्द्र, राकेश व हेमन्त द्वारा मामले हाजा में अथक प्रयास करते हुए तकनिकी साक्ष्यों की सहायता से वांछित आरोपी सदर निम्बाहेड़ा थाने के साकरिया निवासी 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पोक्सो एक्ट व जे.जे. एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे गहनता अनुसंधान जारी है।

3. ताश पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआं खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार 

63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश के पत्ते जब्त 

चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को ईदगाह चौराया से सांकरिया रोड़ निम्बाहेडा पर सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर जुआं खेलते 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश के पत्ते जब्त किये हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने व लोकल स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर हैड कानि. विनोद कुमार व पुलिस जाप्ता कानिस्टेबल सुभाष, ज्ञानप्रकाश, राजेश कुमार, रामकेश, सरियाराम व सुमित कुमार द्वारा मंगलवार को रात्री के समय ईदगाह चौराया से सांकरिया रोड़ निम्बाहेडा पर स्थित टी.वी.एस. शोरूम के पीछे खाली सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रूपयों का दावं लगाकर जुआं खेल रहे आरोपियों देहली गेट चित्तौडगढ निवासी 45 वर्षीय फिरोज खान पुत्र उमर खान पठान, ओकाब मोहल्ला निम्बाहेडा निवासी 39 वर्षीय फारूख पुत्र मोहम्मद अयुब छीपा, रानीखेडा दरवाजा निम्बाहेडा निवासी 28 वर्षीय मोहसीन खान पुत्र अमीन खान पठान, नया बाजार निम्बाहेडा निवासी 29 वर्षीय तोसिफ खान पुत्र तोफिक सैयद, धोबी गली निम्बाहेडा निवासी 30 वर्षीय असरफ खान पुत्र मुबारिक खान मेव, गुर्जर बस्ती छीपा मोहल्ला चित्तौडगढ निवासी 32 वर्षीय वसीम खान पुत्र मुस्ताक खान पठान, कपडा बाजार चित्तौडगढ निवासी 55 वर्षीय सुरेश चन्द्र काबरा पुत्र शंकर लाल माहेश्वरी व कोशल्या नगर निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद जावेद पुत्र जमील खां पठान के कब्जे से 63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश पत्ते जब्त कर आरोपियों को गिरफतार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम व संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है।

आरोपी फारूख पुत्र मोहम्मद अयुब के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण जुआं अध्यादेश, तोसिफ पुत्र तोफिक के खिलाफ एक प्रकरण मारपीट व एक जुआं तथा असरफ पुत्र मुबारिक खान के खिलाफ बलवा कर राज्यकर्मी पर जानलेवा हमला करने का एक व जुआं का एक प्रकरण दर्ज हैं।

4. गम्भीर मारपीट के मामले में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

 चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के कल्याण पूरा में डेढ़ माह पूर्व हुई गंभीर मारपीट की घटना में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक  मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 08 जून को कल्याण पूरा निवासी सोनू पुत्र नारायण लाल कोली ने थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके चचेरे भाई दीपक के साथ बबलू व कुलदीप द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट वव पांच लोग थाने पर दर्ज करवा कर पुनः घर लौटे थे कि आठ-दस लोगों ने उन पर धारदार हथियारों, लठ व हथोड़ो से हमला कर दिया, जिससे उसके पिता, उसकी बहन व उसके स्वयं के कई गंभीर चोटें आई।

रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश के जिम्मे की गई। एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश, कानि. प्रमोद कुमार व गोपाल द्वारा घटना कारित करने वाले वांछितों की तलाश कर आरोपी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 39 वर्षीय अर्जुन पुत्र रतनलाल बरगुण्डा कोली, दशहरा मैदान छोटीसादडी जिला प्रतापगढ निवासी 25 वर्षीय रितिक पुत्र कैलाश चन्द्र बरगुण्डा कोली व 25 वर्षीय कुलदीप उर्फ बबलु पुत्र कैलाश चन्द्र बरगुण्डा कोली को गिरफ्तार किया गया।

5. मोटर साईकिल पर 11 किलो डोडाचूरा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। बिजयपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 11 किलो 460 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध परीवहन के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व जाब्ता एएसआई जयसिंह, कानि. रणजीत सिंह, जोगेन्द्र, रामस्वरूप व भागीरथ द्वारा मंगलवार को बिजयपुर थाना क्षेत्र में सेमलिया से माणकपुरा जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की गई।

इसी दौरान दो व्यक्ति एमपी की तरफ से अवैध डोडाचुरा मोटरसाईकिल पर लेकर आते हुये आये जो पुलिस को देखकर भागने लगे।

जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा पिछा कर पकड़ कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चैक किया गया तो एक कैरी बैग मे 11 किलो 460 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। उक्त मोटर साईकिल व डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी एमपी के नीमच जिले के जावद थानांतर्गत खेर खेड़ा निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रोडूमल बंजारा व चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थानांतर्गत महेसरा निवासी 25 वर्षीय कैलाश पुत्र शंकर लाल हजूरी को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal