Banswara: ब्लॉक स्तर पर सुरक्षा सुपरवाजर भर्ती


Banswara: ब्लॉक स्तर पर सुरक्षा सुपरवाजर भर्ती

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु साक्षात्कार के ब्लॉकवार, तिथिवार कार्यक्रम तय 

बांसवाड़ा, 15 अप्रैल। जिला रोजगार कार्यालय बांसवाड़ा द्वारा सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती रोजगार कैम्प का आयोजन समस्त ब्लॉक स्तर पर किये जाने हैं। इस प्लेयमेंट शिविर में निजी क्षेत्र के एसआईएस सेक्युरिटी द्वारा 700 पदों पर सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे, जिसमें सुरक्षा जवान 10वीं पास, हाईट-168 सेमी. वजन 55-90 किग्रा. सीना-80 से 85 एवं आयु सीमा 18 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।

जिला रोजगार अधिकारी ने ब्लॉकवार कार्यक्रमक की जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल को गांगड़तलाई क्षेत्र का शिविर पंचायत समिति कार्यालय-गांगड़तलाई, बांसवाड़ा पंचायत समिति का शिविर 17 को जिला रोजगार कार्यालय-बांसवाड़ा में तथा तलवाड़ा पंचायत सयमिति क्षेत्र का शिविर 19 पंचायत समिति कार्यालय-तलवाड़ा में आयोजित होगा, जिनका समय सुबह 11 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि आदिनांक तक ब्लॉक स्तर पर हुए शिविरों में 370 से अधिक युवा शामिल हुए जिनमें से 70 युवाओं का प्राथमिक चयन हो चुका है। उक्त हेतु इच्छुक अन्य आशार्थी 17 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय-बांसवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में सम्मिलित होकर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी अभय देवनाथ (मो.नं. 9664153594) से सम्पर्क कर सकते हैं।

News-14 अध्यापकों का स्थाईकरण

बांसवाड़ा, 15 अप्रैल। जिला स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख  श्रीमती रेशम मालविया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021 के तहत नियुक्त 14 अध्यापकों का स्थाईकरण किया गया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 के अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम एवं द्वितीय सामान्य एवं विशेष शिक्षा के अन्तर्गत मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा देकर नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट / दुराचरण रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रा.शि. बांसवाड़ा द्वारा सेवा से हटाए गए 17 अध्यापकों एवं निलम्बित किए गए 06 अध्यापकों के आदेशों का कार्याेत्तर अनुमोदन किया गया। बैठक में श्री गोपाल लाल स्वर्णकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बांसवाडा, शम्मे फरोजा बतुल अंजुम, जिला शिक्षा अधिकारी मु. प्रार. बांसवाडा, चर्चित मेहता, अति. कोषाधिकारी, बांसवाडा (जिला कलक्टर प्रतिनिधि) उपस्थित रहे।

News-मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 द्वितीय चरण संबंधी बैठक आज 

बांसवाड़ा, 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 द्वितीय चरण संबंधी जिला स्तरीय एमजेएसए समिति की बैठक 16 अप्रैल को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 बांसवाड़ा गोपाल लाल स्वर्णकार ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक हेतु आयुक्त एवं शासन सचिव पंचायती राज विभाग ने पत्र के जरिये जिला स्तरीय एमजेएसए समिति की बैठक आयोजित कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का अनुमोदन करने हेतु निर्देशित किया है।

News-कमियों को दूर कर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बांसवाड़ा, 15 अप्रैल। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के माध्यम से कमियों को दूर कर बिजली की पर्याप्त और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टेढ़ी-मेढ़ी लाइनों को ठीक करने, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, आधारभूत संरचनाओं का ठीक प्रकार से रख - रखाव करने, कार्यों में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। 

ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी मुस्तैदी के साथ बिजली व्यवस्था का सुचारू संचालन करें। वे जीएसएस का नियमित निरीक्षण कर कमियों को दूर करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी में सभी को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि फोन नहीं उठाने और कार्यों में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो और सिस्टम ओवरलोड न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। बैठक में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी सहित जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

News-डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई

संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर नमन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षववर्धन अग्रवाला सहित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों एवं अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags