उदयपुर,27,04.24 - बाल चिकित्सा विभाग Ravindra Nath Tagore (RNT) Medical College Udaipur and Indian Academy of Pediatrics (IAP) Udaipur Branch के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व टीकाकरण (World Vaccianation Week) सप्ताह अवसर पर एक संगोष्ठी का का सफल आयोजन किया गया।
बाल चिकित्सा विभाग President RNT Medical College Dr. Asif के विभाग ने बताया कि 24 से 30 अप्रैल 2024 World Vaccianation Week का आयोजन बाल चिकित्सा विभाग में किया जा रहा है इसी संबंध में दिनांक 27 अप्रैल को बाल चिकित्सा विभाग में उदयपुर क्षेत्र सभी शिशु रोग विशेषज्ञों एवं पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के लिए Vaccination के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ इस संगोष्ठी में Dr. Mohammed Asif शिशु रोग विश्व टीकाकरण सप्ताह की इस साल की थीम Saving life through Immunization: Humanly Possible. के बारे में सभी डॉक्टर को जानकारी दी।
संगोष्ठी में राष्ट्रीय टीकाकरण शेड्यूल एवं IAP शेड्यूल की जानकारी सभी लोगों को दी इसी संगोष्ठी में एमबी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर एवं RNT मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ.लाखन पोसवाल ने Pnemuocoocal Vaccine पर अपने विचार रखें इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.भूपेश जैन प्रोफेसर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में डॉ.अनुराधा सनाड्य ,डॉ नीतू बेनीवाल, डॉ बीएल मेघवाल, डॉ निशांत डांगी, डॉ भव्य,डॉ सुरेश आदि उपस्थित रहे।
इस संगोष्ठी में Dr.Asif द्वारा Mumps रोग के फैलाव को रोकने के लिए MMR टीकाकरण के बारे में भी अपने विचार रखें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal