वंदे गंगा अभियान के तहत शहर में संपन्न हुए कई कार्यक्रम


वंदे गंगा अभियान के तहत शहर में संपन्न हुए कई कार्यक्रम

निगम ने किए ऐतिहासिक कार्य

 
vande ganga abhiyan

उदयपुर 13 जून 2025। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आव्हान पर वंदे गंगा अभियान के तहत शहर में नगर निगम द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य संपन्न किए गए जो शहर में एक उदाहरण की तरह प्रस्तुत होंगे।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार के आवाहन पर वंदे गंगा अभियान के तहत शहर में कई कार्य संपन्न किया जा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को नगर निगम द्वारा शहर की बावडियो की सफाई, रूफटॉप रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई का कार्य संपन्न किया गया।

शहर की प्रमुख बावड़ियों की हुई सफाई

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को वंदे गंगा अभियान के तहत शहर की प्रमुख बावड़ियों की सफाई का कार्य संपन्न हुआ। शहर के गुलाब बाग में हनुमान जी मंदिर के पास स्थित जाली वाली बावडी, छतरी वाली बावडी गुलाब बाग के पास प्रथम, छतरी वाली बावडी गुलाब बाग के पास द्वितीय, चीकू वाली बावडी गुलाब बाग के पास प्रथम, चीकू वाली बावडी गुलाब बाग के पास द्वितीय की संपूर्ण सफाई की गई। इस दौरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चंद्र शर्मा सहित शहर के 200 से भी अधिक गणमान्य उपस्थित रहे।

महापुरुषों की मूर्तियों को किया साफ

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि वंदे गंगा अभियान के तहत ही शहर में महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई भी करवाई गई। आयुक्त के अनुसार दूधतलाई स्थित माणिक्यलाल वर्मा की मूर्ति, शहीद स्मारक टाउन हॉल स्थित प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा, उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा, रेती स्टेण्ड स्थित राणापूंजा की प्रतिमा को साफ किया गया। कार्यक्रम के दौरान निगम के उपायुक्त दिनेश मण्डोवरा, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र श्रीमाली, सुभाष चन्द्र शर्मा, सेक्टर इंस्पेक्टर रीना बिरावत, शेखर शर्मा एवं शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

रूफटॉप रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की हुई सफाई

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि वंदे गंगा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सरकारी इमारत पर लगाए गए रूप टॉप रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम की साफ सफाई करवा कर उन्हें व्यवस्थित किया गया। आयुक्त के अनुसार नगर निगम कार्यालय, सामुदायिक भवन गायगी नगर से 5, मिनी ओडिहरियम से 4, फायर स्टेशन, पुरोहितों की मादड़ी, सामुदायिक भवन से 9, सामुदायिक भवन से 12,  स्टेलाइट हास्पीटल हिरन मगरी से 6, SIERT आफिस, संभागीय आयुक्त कार्यालय, राजकीय साध्यमिक विद्यालय से -4 पर लगाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित किया गया जिससे आने वाले मानसून में इनका पूरी तरह उपयोग हो सकेगा। आयोजन में सहायक अभियंता सूतील प्रजापत, कनी. अभियंता मोनिका चौधरी, अपूर्व निगम, रवि जैन, आदित्य आमेटा आदि उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण हेतु तैयार किए 200 गड्ढे

वंदे गंगा अभियान के तहत नगर निगम द्वारा गुरुवार को वृक्षारोपण हेतु 200 गद्दे तैयार किए गए नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के अनुसार यह गड्ढे दीनदयाल उपाध्याय पार्क में करवाए गए हैं यह कार्य मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों एवं 50 शहरवासियों की सहायत से संपन्न किए गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags