उदयपुर 14 मई 2025 । एनसीसी मुख्यालय सहेली मार्ग पर शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट और सेवा उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स और उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 83 यूनिट रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, डीवाईएसपी चेतना भाटी और लेफ्टिनेंट कमांडर एवं ग्रुप कमांडर उपस्थित थे। इनके अलावा, विभिन्न समाजसेवी और सेविकाओं का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 कैडेट्स को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न सेवा क्षेत्र में काम करने वाले समाज सेवक प्रहलाद जणवा, हसनैन, जगदीश, गगन श्रीवास्तव, अशोक जैन, भारत पांडे, जयकुमार दोषी, मीना जैन, सुनीता सिंघवी और अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन मेजर मुस्तफा की माता फातिमा ने किया। इस शिविर में मुकेश जणवा, मुकेश शर्मा, मंसूरी, जकीउद्दीन, अब्दुल लतीफ मंसूरी, रेहाना सेमारी, अली हुसैन, रशीदा, रितिका का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर में 83 यूनिट्स का रक्त संग्रह सरल ब्लड बैंक एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मेजर मुस्तफा की माता फातिमा ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का अभिवादन और धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन से उदयपुर के लोगों को रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में मदद मिली और मानवता की सेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal