इंडियन नेवल अकादमी से असिस्टेंट कमांडेंट बने शम्स सिद्दीकी का सम्मान


इंडियन नेवल अकादमी से असिस्टेंट कमांडेंट बने शम्स सिद्दीकी का सम्मान

रोशन किया नाम, मुस्लिम महासंघ ने किया इस्तक़बाल

 
shams siddhiqui

उदयपुर 1 दिसंबर 2023। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि गरीब नवाज कॉलोनी के शम्स सिद्दीकी ने इंडियन नेवल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर जिसमें 1.50 लाख परीक्षाथी में से असिस्टेंट कमांडेंट मे चयन हुआ। शम्स सिद्दीकी ने इस उपलब्धि से अपने पिता एडवोकेट के आर सिद्दीकी ओर उनकी मां के नाम के साथ उदयपुर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।

मुस्लिम महासंघ के परिवार के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर मुस्लिम महासंघ ,समाज,प्रदेश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष ने कहा कि आपसी सहयोग तालीम पर खास तौर पर ध्यान देने से कामयाबी हासिल हुई।

प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कहा की मुस्लिम महासंघ परिवार के बच्चों की तालीम के लिए हर संभव मुस्लिम महासंघ मार्गदर्शन के लिए कोशिश करता रहेगा। ताकि देश की तरक्की में हमारा भी उल्लेखनीय योगदान रहे। मुस्लिम महासंघ ने उनकी इस उपलब्धि पर शम्स सिद्दीकी का हौसला बढ़ाते हुए सम्मान किया।

शम्स सिद्दीकी ने बताया कि मेरे माता- पिता-बहन ने हमेशा कदम-कदम पर हौंसला बढाया मुझे प्रेरित किया सकारात्मक सोच ओर सच्ची लगन व निरंतर कठिन प्रयास से हर मंजिल तक पंहुचा जा सकता हैं ओर सफलता अवश्य मिलती हैं।

इस मौके पर मुस्लिम महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी शफ़ी मैके, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, संरक्षक माजिद खान, पूर्व पार्षद नासिर खान, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद, जिला सचिव नजर मोहम्मद, अय्यूब खान, एडवोकेट आजमआदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal