शिक्षान्तर फाउंडेशन से जुड़ी बच्चियों ने जेल की दीवारों पर बनाई पेंटिंग्स

शिक्षान्तर फाउंडेशन से जुड़ी बच्चियों ने जेल की दीवारों पर बनाई पेंटिंग्स

इससे पूर्व भी शहर में आयोजित हुई G-20 और शिल्पग्राम उत्सव में भी इन आदिवासी बच्चों ने चित्रकारी की है

 
shikshantar foundation

उदयपुर की सामाजिक संस्था शिक्षान्तर से जुड़ी आदिवासी बच्चियों ने अपनी काबिलियत के दम पर शहर की विभिन्न दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी कर उनका स्वरूप बदल दिया है। इसी कड़ी में आदिवासी बच्चियो ने गुरुवार को सेंट्रल जेल की महिला बंदी सुधार गृह की दीवार पर आकर्षक चित्रकारी कर आकर्षक बना दिया।

shikshantar foundation

शिक्षान्तर की कोऑर्डिनेटर कोमल पालीवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी शहर में आयोजित हुई G-20 और शिल्पग्राम उत्सव में भी इन आदिवासी बच्चों ने चित्रकारी की है। इसके अलावा  राजस्थान के विभिन्न शहरों और गाँवों के साथ साथ इन्होंने महाराष्ट्र और अन्य राज्यो में भी वॉल पेंटिंग कर दीवारों को सुंदर बनाया है।

shikshanatr

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में शहर की विभिन्न जगह पर गंदगी और कचरा फेंकने वाली जगह पर स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत शिक्षांतर द्वारा साफ सफाई का संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई जाएगी।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal