शिमारो चैनल पर प्रसारित होने वाले "क्राइम वर्ल्ड" सेगमेंट की शूटिंग लेकसिटी में


शिमारो चैनल पर प्रसारित होने वाले "क्राइम वर्ल्ड" सेगमेंट की शूटिंग लेकसिटी में

बड़गाँव उपप्रधान राठौड़ नजर आएंगे इंस्पेक्टर की भूमिका में

 
pratap singh rathod

उदयपुर 14 अप्रैल 2022। फिल्म शूटिंग के लिहाज से बेस्ट डेस्टिनेशन बन चुका लेकसिटी एक बार फिर शिमारो चैनल के एक एपिसोड माँ, बेटी, कौन में दिखाई देगा । इस एपिसोड की शूटिंग पिछले दिनों उदयपुर के अमराई घाट के आसपास के स्थलों पर की गई । 

pratap singh rathod

क्राइम से जुड़े इस एपिसोड में बड़गाँव के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ इंस्पेक्टर रहमान की भूमिका में लीड रोल में नजर आएंगे। 

pratap singh rathod

राठौड़ इससे पहले सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और क्राइम अलर्ट चैनल में भी इंस्पेक्टर का किरदार अदा कर चुके है। इस एपीसोड का प्रसारण अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। 

pratap singh rathod

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal