राजसमंद में नवाचार: वोट देने वालों को दुकानदार देंगे आकर्षक छूट


राजसमंद में नवाचार: वोट देने वालों को दुकानदार देंगे आकर्षक छूट

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में व्यापारिक प्रतिष्ठान करेंगे सहयोग
 
 
Rajsamand

राजसमन्द 23 अप्रैल 2024। 26 अप्रैल को मतदान पश्चात स्याही लगी अंगूली दिखने पर देगें विभिन्न वस्तुओं में डिस्काउण्ट सीईओं हनुमान सिंह राठौड़ की पहल पर जिले में कई व्यापारियों ने की उत्कृष्ट पहल (राजसमन्द) लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल के नेतृत्व में संपूर्ण जिले के कार्मिक लगातार मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल के निर्देशन में गठित जिला स्वीप टीम द्वारा जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड की पहल पर जिले में नवाचार किया गया तथा स्वीप टीम द्वारा जिला मुख्यालय पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 26 अप्रैल को मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान का प्रमाण स्याही लगी उंगली दिखाने पर फर्म पर रेट डिस्काउंट का आग्रह किया गया।

सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ की पहल पर जिला मुख्यालय पर स्थित सिने स्क्वायर सिनेमा द्वारा दर्शकों को प्रत्येक टिकट पर एक रेगुलर पॉपकॉर्न फ्री देने का ऑफर मतदान दिवस के लिये जारी किया है। इसी प्रकार टीवीएस चौराहा पर स्थित केलवा रेस्टोरेंट द्वारा बिल में 10 प्रतिशत छूट, स्वागत होटल द्वारा में 18 प्रतिशत छुट, द सीजन रेस्टोरेंट द्वारा बिल में 10 प्रतिशत छूट, सौ फीट रोड स्थित एमपीएसटी रूम द्वारा बिल में 10 प्रतिशत छूट, विनायक रेस्टोरेंट 100 फीट रोड द्वारा बिल में 10 प्रतिशत छूट, चैंपियन हेयर सैलून एवं स्पा द्वारा मतदान दिवस पर मतदान करने वाले मतदाताओं को बिल में 20 प्रतिशत छूट, सीसीटी कैफे द्वारा बिल में 10 प्रतिशत छूट के ऑफर मतदाताओं हेतु जारी कर लिखित में पत्र भी जिला स्वीप नोडल अधिकारी को सुपुर्द किए। इस क्रम में संतोष सैन, शैली शर्मा, काजल सालवी एवं अनुष्का सहित पूरी स्वीप टीम ने सहयोग किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal