geetanjali-udaipurtimes

Dungarpur: तय कीमत से अधिक यूरिया बेचने पर कारण बताओं नोटिस जारी

Dungarpur ज़िले से अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News-कारण बताओं नोटिस जारी

डूंगरपुर 9 जनवरी 2025 । सीमलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में यूरिया उर्वरक की तय कीमत से अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर बुधवार को संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) के परेश कुमार पण्ड्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर सीमलवाडा पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित आदान विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया।

टीम द्वारा सर्वप्रथम माण्डली रोड पर स्थित मैसर्स न्यू अम्बिका-ट्रेडर्स के यहाँ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मूल्य सूची बोर्ड नही होना, पोस मशीन में उर्वरक का स्टॉक संधारित नही करना, स्टॉक रजिस्टर का अभाव, मौके पर पाये गये उर्वरकों का लाइसेंस में व फार्म जुडा नही होना, तय कीमत से अधिक मूल्य पर उर्वरक का विक्रय किया जाना कमियां पाई गई।

संयुक्त निदेशक कृषि परेश पंड्या बताया कि उक्त कमियों के मद्देनजर उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 के तहत कार्यवाही की जाकर तत्काल विक्रय पर रोक लगाई जाकर सात दिन के भीतर उक्त कमियों को दुरस्त कराने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके तत्पश्चात टीम द्वारा मैसर्स केवल बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया यहां पर उर्वरक का स्टॉक शून्य पाया गया किन्तु स्टॉक रजिस्टर संधारित नही होने एवं मूल्य सूची बोर्ड नही होने पर नोटिस जारी किया गया। मैसर्स गुजरात एग्रो एजेन्सी के फर्म के यहां निरीक्षण किया गया जिसमें उर्वरक का स्टॉक शून्य पाया गया। टीम में कृषि अधिकारी सोहन लाल मीणा एवं कृषि पर्यवेक्षक जयदीप सिंह चौंहान उपस्थित रहें।

उन्होंने सभी कृषक भाइयों से निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार का कृषि आदान को खरीदते समय बिल अवश्य लेवें तथा तय कीमत से अधिक नही देवे यदि कोई डीलर, विक्रेता आपसे अधिक मूल्य लेता है तो कार्यालय में इसकी शिकायत करें, तुरन्त डीलर के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

News-राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने राजकीय कार्यालयों आकास्मिक निरीक्षण

डूंगरपुर, 09 जनवरी। उर्मिला राजोरिया शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देशानुसार रमेशचन्द्र परेवा उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक निरीक्षक के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य महेन्द्र कुमार सरावता अनुभागाधिकारी एवं दयाराम गुर्जर सहायक अनुभागाधिकारी द्वारा गुरूवार को जिला मुख्यालय डूंगरपुर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय डूंगरपुर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों विभागों की संधारित्र 50 उपस्थित पंजिकाएं मौके पर ही जप्त की गई। इन कार्यालय में कुल 83 राजपत्रित में से 30 राजपत्रित अधिकारी गण अनुपस्थित पाए गए जो की प्रतिशत की दृष्टि से 36.14 प्रतिशत है एवं कुल 329 अराजपत्रित कर्मचारियों मे से 92 कर्मचारीगण अनुपस्थित पाये गये जोकि प्रतिशत की दृष्टि से 27.96 प्रतिशत है। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है। यह जानकारी रमेश चंद्र परेवा शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक निरीक्षण ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal