Udaipur SIR: मतदाता सूची से मुस्लिम नाम हटाने के विरोध में ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन

मताधिकार से वंचित किए जाने के आरोपों को लेकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

 | 

उदयपुर 20 जनवरी 2026 - शहर में चल रही SIR प्रक्रिया के अंतर्गत बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के गंभीर मामले को लेकर आज अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की ओर से अंजुमन सदर जनाब मुख्तार कुरैशी के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर, उदयपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस ज्ञापन के माध्यम से अंजुमन सेक्रेट्री मुस्तफा शेख ने प्रशासन का ध्यान इस अत्यंत गंभीर और द्वेषपूर्ण विषय की ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि मतदान जैसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार से किसी विशेष समुदाय को वंचित करना न केवल भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है, बल्कि यह लोकतंत्र की जड़ों पर सीधा प्रहार है। ज्ञापन में अंजुमन तालीमुल इस्लाम की कैबिनेट, जनरल हाउस के सदस्यों एवं शहर के मोतबीर नागरिकों की ओर से यह प्रमुख मांग रखी गई कि जिन BLO (बूथ लेवल अधिकारियों) द्वारा मनमाने एवं पक्षपातपूर्ण ढंग से मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, उनके विरुद्ध प्रशासन स्वसंज्ञान लेकर सख़्त कानूनी कार्रवाई करे।

इस अवसर पर अंजुमन नायब सदर फारूक कुरैशी ने उदयपुर विधायक श्री ताराचंद जैन की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। अंजुमन के वरिष्ठ सदस्य रियाज हुसैन ने कहा कि यदि समय रहते इस प्रकार की द्वेषपूर्ण गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होगी। वहीं, जनरल हाउस सदस्य उमर फारूक ने आम नागरिकों से लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने की अपील की। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के जॉइंट सेक्रेट्री इज़हार हुसैन ने ज़िला प्रशासन से मांग की कि मतदाता सूची में की गई सभी गड़बड़ियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए तथा किसी भी भारतीय नागरिक के साथ धर्म के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए।

इस अवसर पर शहजाद हुसैन, तनवीर चिश्ती, अख्तर हुसैन, मोहम्मद अय्युब, फिरोज अब्बासी, मोहम्मद अनीस, आदिल शेख, मोहम्मद अशफाक सहित अंजुमन के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

#Udaipur #SIRProcess #VoterRights #VoterRights #ElectoralRoll #DemocracyInIndia #MinorityRights #UdaipurElections #RajasthanPolitics

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal